कोविड-19 संक्रमण के दौरान पढ़ई तुहर दुआर योजना के अंतर्गत शिक्षा की अविरल धारा होता रहा प्रवाहित

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

कोविड-19 संक्रमण के दौरान पढ़ई तुहर दुआर योजना के अंतर्गत शिक्षा की अविरल धारा होता रहा प्रवाहित

मुंगेली 21 नवम्बर 2020// कोविड-19 घातक महामारी की भयावह परिस्थितियों के बीच कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भरतद्वाज जिला मिशन समन्वयक श्री व्ही. पी.सिंह जिला नोडल अधिकारी श्री पी.सी. दिव्य जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय तथा जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से जिले में शिक्षा की अविरल धारा लगातार प्रवाहित हो रही है।

कोविड-19 के इस संक्रमण काल के बीच सरकार की महत्वकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर को साकार करने जिले में विभिन्न कार्यक्रम योजनाबद्ध संचालित किये जा रहे है जैसे, मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर, आगमेंटेड रिएलिटी क्लास, बुलटू के बोल और cgschool.in पर ऑनलाइन कक्षाये लगातार संचालित हो रही है। इन ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास के माध्यम से सभी बच्चों को शिक्षा पढ़ने का अवसर मिल सके। इस मूल उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास जारी है। इस बीच प्रदेश के मुख्य शिक्षा सचिव श्री आलोक शुक्ला का जिले में आगमन हुआ उन्होने जिले में चल रही मोहल्ला कक्षाओ का निरीक्षण भी किया और शिक्षको के मेहनत और लगनशीलता से बेहद प्रभावित भी हुए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को आगे भी इसी प्रकार अच्छे कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित भी किया। इस कोरोना काल में जिले के कई शिक्षकों और शिक्षा सारथी ने प्रदेश स्तर पर बहेबीववसण्पद वेबपोर्टल के हमारे नायक पेज में स्थान प्राप्त करने में सफल हुए है। इनमें से व्याख्याता रसायन श्रीमती श्रृष्टि शर्मा, व्याख्याता कॉमर्स श्रीमती प्रतीक्षा वैष्णव, शिक्षा सारथी कु. रानू क्षत्रिय, सहायक शिक्षक श्रीमती सुधा रानी शर्मा, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरिया, श्री रामजी पाल और व्याख्याता श्री लीलाधर साहू ने जिले को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। इन्होंने अपने दायित्वो को निष्ठा पूर्वक निभाते हुए जिले की गरिमा को शिखर पर पहुचाने का प्रयास अभी भी जारी रखा है, साथ ही बच्चों को दी जा रही शिक्षा का समय-समय पर मूल्यांकन करने का काम अनवरत जारी है। इसी अनुक्रम में व्याख्याता गणित श्री राजेन्द्र क्षत्रिय ने अत्यंत ही लोकप्रिय क्विज प्रतियोगिता ‘‘महू हव होशियार तोर ले कम नही’’ के माध्यम से बच्चो की जिज्ञासा, पढ़ाई में रुचि और नवीन परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया और इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के जाने माने शिक्षा विदो जिनमे गणित के विद्वान डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव, डॉक्टर विद्यावती चंद्राकर जैसे विभूतियों से बच्चो को रूबरू होने का अवसर प्रदान कराया एवं बच्चो को गणित और हिन्दी जैसे विषयों में होने वाली कठनाइयों से परिचय एवं इन कठिनाइयों के समाधान हेतु आवश्यक व्यवहारिक उपाय भी सुझाये।

जिले में चल रहे ऑनलाइन कक्षाओ में प्रदेश के सभी जिलों के बच्चे शामिल हो रहे है। जिले के समस्त शिक्षक पाठ्यक्रम को समय पर पूरा कराने निरंतर प्रयासरत है। ऑनलाइन कक्षाओ में प्रमुख रूप से श्री राजेन्द्र सिंह क्षत्री , श्री पवन मिरे ,श्री लीलाधर साहू ,श्री दया साहू,श्री राघवेन्द्र सोनी श्री वीरेंद्र राजपूत श्री परमेश्वर बंजारे ,श्री फनेद्र कुमार रॉय, श्री दिनेश घोषले श्री अमित सोनी श्रीमती स्वाति पांडेय पढ़ई तुंहर दुआर की सफलता की कहानी इतिहास गढ़ रहे है। शासन की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी .भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक श्री व्ही.पी.सिंह,जिला नोडल अधिकारी श्री पी.सी.दिव्य द्वारा विगत 8 महीनों से नियमित रूप से वर्चुअल तथा ऑफ लाइन बैठक लेकर विकासखण्ड एवम् संकुल स्तर के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते आ रहे है ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …