Breaking News

तख़तपुर नगर में बेटी बचाव,जन आंदोलन को लेकर ऐतिहासिक आयोजन

तखतपुर – (पी.भारती बेनेट )

बेटी पढ़ेगी तो देश बढ़ेगी जन जागरूकता लाना  है   बेटी को बढ़ाना  है । बेटी  है  घर की शान ,बेटी  के   करो सब सम्मान
 इन बातों को लेकर तख़तपुर नगर में निकला ऐतिहासिक रैली।

 

जहाँ बेटियों को आज बढ़ने ,पढ़ने से रोकने वाले लोग है  
वहीं ऐसेभी लोग है जो बेटियों के उत्थान के दिशा में कार्य कर रही है ।बेटियों के साथ हो रही न इंसाफी  उनके हक के लिए आज डॉ. गणेश राव के टीम के साथ जन जागरूकता  को लेकर यह बेहतरीन प्रयाश किया जा रहा है इस आंदोलन में मुख्य रूप से डॉक्टरों की टीम काम कर रही है जो काबिल ए तारीफ है  इस दौरान श्री राख ने कहा कि  बेटा और बेटी में कोई अंतर नही है फिर भी लोग आज भी बेटा के चाह में बेटी को गर्भ  में ही खत्म  कर देते है ,जो गैर कानून भी है ईश्वर मनुष्य को रचता है उसे खत्म  करने की किसी की अधिकार नही, आज के  परिवेश में टेक्नॉलोजी की युग है फिर भी  समाज मे रूढ़ि वादी पाये जाते जिसे  जागरूक करने के लिए इस क्रांति को पूरे देश मे फैलाये जिससे बेटियो को भी समान  अधिकार मिल सके इस अभिप्रायः से आज तख़तपुर नगर में जन जागरूकता रैली के साथ   यह कार्यक्रम रखा गया । इस अवसर पर  डॉ.  प्रमोद लोहार , संयोजक, हिमेत  करड़ा, कीर्ती करड़ा, श्री जितेंद्र पांडे, शिवबालक कौशिक,अनिल सिंह,जितेंद्र शुक्ला, टेकचंद करड़ा,दिलीप तोलानी,घनश्याम शिवहरे,किशन सचदेव,बिहारी देवांगन,नर्मदा धूरी, राज ठाकुर,सूरज देवांगन, पी बेनेट,बृजपाल।  सिंह हूरा,परमेश्वर सिंह,मुकीम अंसारी, नवीन करड़ा,मुकेश ताम्रकार, संतोष कश्यप , रमेश करडा, राज अग्रवाल  गणेश जोशी,अवधेश शुक्ला,चंद्रप्रकाश के साथ सैकड़ो बेटियां महिलाये उपस्थित रही |

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …