वनमण्डलाधिकारी द्वारा मुंगेली एवं पथरिया के रोड साइड प्लांटेशन का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश

पी बेनेट 7389105897

वनमण्डलाधिकारी द्वारा मुंगेली एवं पथरिया के रोड साइड प्लांटेशन का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशानिर्देश 

मुंगेली  – वनमण्डलाधिकारी गणेश यू आर द्वारा मुंगेली एवम पथरिया परिक्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर रोड किनारे हुए वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। जिसमे कुछ स्थानों पर किए गए कार्य संतोषजनक नहीं होने के कारण संबंधित रोपनी प्रभारी को फटकार लगाते हुए, तुरंत सुधार हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही परिक्षेत्र अधिकारी के माध्यम से कारण बताओ नोटिस भी दिया गया। वनमण्डलाधिकारी द्वारा इस हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए। जिसमे टूटे हुए ट्री गार्ड के मरम्मत करना, ट्री गार्ड/पौधो को असामाजिक तत्वों द्वारा हानि पहुंचाने पर संबंधित पर कार्यवाही करने,  प्रजाति ऐसे चयनित करें कि बंदर मावेशी द्वारा नुकसान ना पहुंच पाए एवं जिससे गर्मी के मौसम में भी जन सुविधा सुनिश्चित हो, प्राक्कलन अनुरूप सिंचाई उचित समय पर करने, साथ ही साथ स्वीकृत परियोजना के आधार पर बरसात के मौसम में कैजुअल्टी रिप्लेसमेंट करने हेतु उच्च गुणवत्ता के पौधे की तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिया गया एवं रोपनी में पौधा तैयारी के समीक्षा लिया गया। मुंगेली जिले में बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए रोड साइड वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के संचालन में उदासीनता नहीं बरतने हेतु स्पष्ट चेतावनी परिक्षेत्र अधिकारी सहित संबंधित मैदानी अमले को दिया गया। इस निरीक्षण के दौरान उपवन मंडल अधिकारी मानवेंद्र कुमार के साथ मुंगेली पथरिया रेंज के मैदानी अमले उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

The benefits of dating a lesbian cougar

🔊 Listen to this The benefits of dating a lesbian cougar The advantages of dating …