ब्यूरो चीफ पी बेनेट
वचन में दक्ष बनाने सीएनआई चर्च में लिया गया बाइबल से परीक्षा
तखतपुर.. पवित्र बाइबल से मती रचित सुसमाचार से आधारित धार्मिक गतिविधियों में वचन में दक्षता को जांचने तथा पवित्र वचन में बने रहने के उद्देश्य से चर्च परिसर में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रश्न उत्तरी 20 सही विकल्प चुने 10 सही गलत में चिन्ह लगाओ,जोड़ी बनाओ 5 खाली स्थान भरो 5 प्रश्न दिया गया। बाइबल परीक्षा का पर्यवेक्षक अलका नवीन मसीह तथा रेव्ह नवीन मसीह की प्रार्थना से परीक्षा प्रारंभ की गई। परीक्षार्थी के रूप मंजू जान,सिंधिया रानी,अर्चना खांडे, निशा विल्सन,रिया मसीह,शिव्या रानी,
प्रेजनिल,ऋतिका प्रकाश,निवेदिता मसीह ज्योति विलियम ने परीक्षा दिलाई इस दौरान पर्यवेक्षक अलका नवीन मसीह ने बताया कि आपा धापा की इस दौर में अक्सर लोग धार्मिक गतिविधियों में दूर होते चले जा रहे है। रविवारीय आराधना में मसीह जन भाग तो लेते है पर बाइबल ज्ञान में खास रुचि नहीं लेते पाते नतीजन वचन बोलने या प्रसार करने में पीछे होने लगते है इस लिए लोगों में पवित्र वचन में रुचि लाने यह परीक्षा आयोजित किया गया
ताकि मसीहियों में रुचि जागृत हो सके।यह प्रथम प्रयास है जिसमें काफी हर्ष के साथ बाइबल प्रश्नोत्तरी परीक्षा में भाग लिया। चर्च के पासवान रेव्ह नवीन मसीह ने बताया कि सीएनआई चर्च के कलीसिया के लोगों में हुनर की कमी नहीं है ।
उनके अंदर में छुपी प्रतिभा को उभारने तथा बाइबल वचन में दक्ष बनाने यह प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि 50 अंक का परीक्षा लिया गया। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को गिफ्ट हैम्पर प्रदान किया जाएगा।