तख़तपुर में परिवर्तन यात्रा से जुड़ेंगे भोजपूरी अभिनेता एव नेता सांसद मनोज तिवारी

ब्यूरो रिपोर्ट

तख़तपुर में परिवर्तन यात्रा से जुड़ेंगे सांसद मनोज तिवारी

आमसभा को भी करेंगे संबोधित,लोगों में जबरदस्त उत्साह

शहर और यात्रा मार्ग को सजाया गया

तख़तपुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा कल दिन बुधवार 27 सितम्बर को यहां पहुँच रही है।दिल्ली के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी इस यात्रा में जुड़ेंगे और आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे।भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षिता पांडेय ने बताया कि इस यात्रा को लेकर तख़तपुर में जबरदस्त उत्साह है। सारे शहर को और यात्रा के मार्ग को सजाया गया है।रथ सहित परिवर्तन यात्रा तखतपुर पहुंच रही नगर भ्रमण कर यात्रा आम सभा स्थल में पहुँचेगी l

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव जी परिवर्तन यात्रा के प्रभारी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक,पूर्व मंत्री एवं मुंगेलि विधायक श्री पुननूलाल मोहले,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष  भूपेंद्र सवान्नी जी,मस्तूरी विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी,बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह ,प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव जी ,ज़िला प्रभारी मोतीलाल साहू जी एवं ज़िला सह प्रभारी इंदरजीत सिंह सहित जिले के समस्त वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।अपने विभिन्न गंतव्य स्थानों को पार करते हुए परिवर्तन यात्रा पूर्वान्ह 11 बजे तख़तपुर पहुंचेगी। इसके बाद सांस्कतिक मंच मैदान में आमसभा आयोजित की गई है।इसके बाद यात्रा पथरिया होते बिल्हा विधानसभा के लिए रवाना होगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

The benefits of dating a lesbian cougar

🔊 Listen to this The benefits of dating a lesbian cougar The advantages of dating …