…दरअसल मीडिया ने इमरान खान के उस बयान को लेकर सवाल पूछा कि अगर भारत में मोदी की सरकार बनेगी तो बातचीत का रास्ता खुला रहेगा ..इस सवाल को सुनते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने जवाब देने की बजाय पहले तो सवाल को ही काटने कोशिश की ..और फिर शायराना अंदाज में कहा कि “”अरे भाई तू इधर उधर की बात ना कर जिस स्कूल में तू पढ़ा है उस स्कूल का मैं डायरेक्टर चुका हूं यानी उनके जवाब में झल्लाहट नजर आ रही थी…!
🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट धान खरीदी शुरू होने से पूर्व सहकारी समिति कर्मियों …