छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
घटना हिर्री थाना क्षेत्र की हैजहां एक नाबालिग छात्रा को एक युवक ने बनाया हवस का शिकार
बिलासपुर:- कुरेली निवासी हेमंत कुर्रे 20 वर्ष छात्रा के घर के पास गया. और छात्रा को फोन करके बाहर बुलाया जैसी लड़की बाहर आई लड़के उसको अपरहण कर ले गया. उसके बाद छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ किया अनाचार ,
मिली जानकारी के अनुसार हिर्री थाना क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्ष की लड़की कक्षा 9 वी में पढ़ती है वह बीते बुधवार अपने घर में थी उसी समय अपराधी युवक उसके घर पहुंचकर फोन करके बाहर बुलाया .छात्रा ने सोचा किसी प्रकार के काम होगा कह के घर के बाहर आई उसे क्या पता था कि सामने वाला का नियत खराब है लड़के ने अपहरण कर सुनसान जगह मेंले जाकर बंधक बनाकर अनाचार करता रहा’
किसी तरह छात्रा ने उसके चंगुल से बाहर निकली अपने घर आ गई। घर आकर लड़की ने आपबीती अपने घर वालों को बताइ उसके के बाद उसके परिजन उसे लेकर हिर्री थाना पहुंचे थाना में आपबीती बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई,. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस उस की मेडिकल चेक करा कर आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366ए, 376 ,342 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध कर अपराधी की तलाश में जुट गए,तब तक अपराधी फरार हो चुके थे,,पर पुलिस ने कुछ देर बाद अपराधी युवक को खोज निकाला ,,उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।