तख़तपुर के वार्ड 08 के प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा काशी देवांगन,, के समर्थन वार्ड वासियो ने दिलाया जीत की भरोसा,, स्वच्छ छवि का मिल रहा है,,लाभ,,

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

तख़तपुर नगरी निकाय के चुनाव, जैसे जैसे समय नजदीक  पहुँच रहा है, वैसे ही प्रत्याशियो  के दिल की धड़कन की गति बढ़ते चली जा रही है,,, हर कोई भरसक प्रयास में लगें हुवे है,,

वार्ड 08 के प्रत्याशी प्रतिभा काशी देवांगन,, बडी विश्वास के साथ बीजेपी  का झंडा थामे अपनी उद्देश्यों के साथ वार्ड के  विकास को लेकर घर घर दस्तक दे रहे है,, इस  दौरान अनेको के द्वारा ,, जीत की बधाई अभी से देते नजर आ रहै है,, यदि जनता  परखना सिख जाए,,  तो,,वोट  की  कीमत समझ जाएं तो यकनिनी वार्ड वासियो को कुशल नेतृत्व करने वाले पार्षद प्राप्त होगी,, इसके लिए चयन सही  करना होगा,, पर इस बात को वार्ड वासी समझ रहे है,, जिसका जिक्र जन संपर्क के दौरान काशी देवांगन का समक्ष  रखा जा रहा है,, भरोसा भी दिलाया जा रहा है,, क्योंकि बेदाग ब्यक्तित्व के धनी ,जिसका उद्देश्य  विकास हो ऐसे प्रत्याशी,, का पार्षद बनना वार्ड वासियो के लिए लिए  बहुत बडी उपलब्धि होगी, इस आशय के साथ वार्ड में केवल   प्रतिभा काशी देवांगन  के पलड़ा भारी होते नजर आ रही है,,

हमारा नेता कैसा हो,,प्रतिभा काशी देवांगन जैसा हो,, के नारों से  गुंजयमान,से  वार्ड में जीत की लहर   दौड़ रही है,,

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …