छग ब्युरो चीफ पी बेनेट
बरेला मतदान केंद्र में तीन बजते ही गेट हुआ बंद ,, बरेला में लगभग 4200 मतदाता है, जिनमे से शासकीय मिडिल स्कूल में तीन मतदान केंद्र बनाया गया,, फिर भी मतदाताओ की संख्या,, मतदान करने के लिए, सैकड़ो लोग अंदर मतदान करने प्रतीक्षा में लगे मतदाताओ में उत्साह देखा जा रहा है वही अनेक लोग बाहर घूमते नजर आ रहे है है,, काफी लोग प्रवेश नही कर पाए, अनुमान लगाया,, जारहा है कि प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ हुई ,रात 8 बजे के पूर्व सम्पन्न होना असंभव लग रहा है
वही बरेला से प्रत्याशी नरेश पटेल गिलास छाप
कृष्णा कुमार यादव चश्मा छाप
ओबेद लाल फल लगा नारियल पेड़
इन तीनों में कांटे के टक्कर है ,अनुमान लगाया जा रहा है,देखना यह है की किसकी किस्मत देगी साथ,,
चूंकि बरेला पंचायत मुंगेली जिला के सबसे बड़ा पंचायत है,, जिनके कारण से समय पर मतदान प्रक्रिया पूरा नही हो ,पाया ,, सभी मतदान केंद्रों में देखा जाए तो प्रातः से ही भीड़ लगी हुई है,ब्यवस्था के दृष्टि में देखा जाए तो ब्यबस्था में ढीला नजर आया ,,
ISB24NEWS Online News Portal

