तख़तपुर वार्ड नं 08 के महिला प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा काशी देवांगन को चुनाव मैदान में पाकर,, वार्डवासियों में झलक रही है ,प्रशन्नता,

तख़तपुर:-नगरी निकाय चुनाव के तारीख जैसे जैसे करीब आते जा रहा है ,,प्रत्याशियो में सक्रियता बढ़ते चली जा रही है,,

वार्ड क्रमांक 08  जो कि महिला आरक्षित होने के कारण महिलाओं को मैदान पर आना पड़ा,,

प्रत्याशी को होना चाहिए ,सक्रिय व मिलन सार,,

श्रीमती प्रतिभा देवांगन, समस्त गुण  में निपुण है जो वार्डवासियों के लिए एक जागरूक और शिक्षित पार्षद मिलेगा,  वार्डवासियों के द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है,,हर कोई परिवर्तन सृष्टि के नियम है,  वाली बातें पर  जोर देकर समर्थन दिया जा रहा है,, जब वार्ड 8 के वार्डवासियों के द्वारा एक स्वर में प्रतिभा काशी देवांगन के नाम को अभी से विजयी सूची पर देख रहे है,, लोगों का कहना है कि प्रतिभा देवांगन ही वार्ड में इतिहास रच सकती है,, जिसका झलक साफ तौर पर देखा जा सकता है,, वार्ड के नर नारी  श्रीमती प्रतिभा देवांगन की  साथ होकर पूरे वार्ड में भ्रमण कर  वार्डवासियों  से वार्ड के विकास को लेकर मास्टर प्लान  बताया जा रहा है ,जो वार्ड 08 के  लिए एक इतिहास  साबित होगा,,  इतना  ही नही काशी देवांगन एक मिलन सार मृदु   भाषी  स्वच्छ छवि है ,जिसे जनता काफी पसंद कर रहे है जिसका  फलवस्वरूप,,,  जनता के द्वारा  अपनी मत का सही उपयोग  करने की बात   कही जा रही है,, जिसका लाभ प्रतिभा देवांगन  को मिल रही है,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …