छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
16 दिसंबर कोपूरे देश में निर्भया कांड की बरसी मनाई जा रही थी कि किसी दिन रांची के नामकुम में गैंगरेप की घटना घटी रविवार को स्कूली छात्र-छात्राओं का एक दल खूंटी के रमता डैम में पिकनिक मनाने गया था शाम करीब 5:30 बजे वहां से लौटने के क्रम में नामकुम के खर्ची दाग ओपी क्षेत्र के बंघरा के पास 6 युवकों ने दोस्तों के साथ बाइक से जा रही दो छात्राओं का अपहरण कर लिया उनमें से एक छात्र को ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से करीब 30 मिनट के भीतर ही बरामद कर लिया गया
पिस्तौल के बल पर किया गया अगवा दोस्त को भगाया
गिरफ्तार किए गए युवकों में प्रेम कच्छप विकास नायक सुभाष ऊपर चढ़ा मुंडा रवि मिस वर्ल्ड डेबिट हो शामिल है जबकि एक अन्य युवक मनोज उर्फ मोटा पुलिस की पकड़ से बाहर है बताया जाता है कि फरार मनोज के पास पिस्तौल थी जिसे दिखा कर उसने छात्राओं का अपहरण किया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद भी स्वीकार की है पुलिस ने गिरफ्तार पांचों युवकों को जेल भेज दिया