फास्टरपुर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने दिया वृक्षारोपण व स्वच्छता के संदेश

छ ग ब्युरो  चीफ पी बेनेट

शा.उ. मा.विद्यालय फास्टरपुर के एन.एस.एस. इकाई द्वारा गोद ग्राम सिपाही में दिनांक 24/12/2018 से 29/12/2018 तक शिविर लगाया गया है शिविर के छठे दिन शिविर स्थल से आधा किलोमीटर दूर ग्राम परसवारा में दल में सम्मिलित छात्र छात्राएँ श्री बी. डी.जांगड़े रासयो प्रभारी के नेतृत्व में भ्रमण किया गया। दल के सदस्यों द्वारा ग्राम के तालाब, गली, गोठान, प्रा. शाला परिसर का साफ सफाई कर ग्रामवासियों को स्वच्छता संदेश देकर जागरूक किये। बच्चों के इस कार्यक्रम को देखकर लोगों में उत्साह देखा गया। उल्लेखनीय बात यह रही कि इस सफाई अभियान में ग्राम के 85 वर्षीय श्री कार्तिक यादव ,77वर्षीय श्री बुधारी दास, सुधाराम, श्री मती फूलबासन बाई, श्री मती इंदिरा बैष्णव श्री मती सुदामा यादव के साथ अन्य ग्रामीण जन, प्राचार्य जी. पी. बनर्जी, पी.के.घीर्रे,मिरी विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।छात्र छात्राओं ने श्री के.पी.बनर्जी के बाड़ी में लगाया गया उत्तम फलदार वृक्ष जैसे , मौसम्मी, सेव, रामफल, चीकू, खजूर, नारियल, चंदन, अनार, मिठी पान, लीची, तेज पत्ती, बारह मासी आम, अमरूद,नीबू आदि को देखकर रोमांचित नज़र आये।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …