(ब्यूरो चीफ विकास तिवारी कोटा)
करगीरोड (कोटा) कोटा नगर पंचायत व शासकीय कन्या शाला कोटा के छात्राओं द्वारा कोटा नगर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत आम जनता को स्वच्छता के लिए जागरूकता लाने के लिये कोटा नगर पंचायत को साफ साफाई रखने के लिये रैली व स्वच्छ भारत स्वच्छ कोटा के लिए नारा लगा के जन जन तक पहुंचाया 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत रंगोली, नाटक, चित्रकला, बनाकर भी लोगों को जनजागरूकता लाने का संदेश दिया स्वच्छ भारत स्वच्छ कोटा के शासकीय कन्या शाला के छात्राओं द्वारा हटरी चौक से बस स्टैंड तक रैली निकाली इस अवसर पर कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष मुरारी लाल गुप्ता न. पं. सीएमओ राकेश शर्मा, उपअभियंता धनेश्वरी गुलेरी, शिक्षक रामबाबू गुप्ता शिक्षिका अर्पणा लाल, मोना पन्ना, पार्षद अंजना चौक से ,महिला मोर्चा अध्यक्ष गायत्री साहू, बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।