कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी)
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिलासपुर का नाम जाने पर स्वीप-आईकॉन अखिलेश पांडे ने कलेक्टर पी.दयानंद की कार्यशैली को सराहा।
कोटा-बिलासपुर:-विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने को जागरूक करने के लिए इन दिनों स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज बिलासपुर जिला प्रशासन के जिला कलेक्टर पी.दयानंद की उपस्थिति में शपथ पत्र भरने का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में 210000 से अधिक लोगो द्वारा शपथ-पत्र भरकर बिलासपुर जिला प्रशासन के द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाया गया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा पेश किया गया, आज सुबह से ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने शपथ-पत्र भरने के लिए सिंचाई विभाग के सभागार में एकत्रित हुए,और सभी लोगों ने शपथ पत्र भरा इस कार्यक्रम की शुरुआत जिले के कमिश्नर टीसी महावर व कलेक्टर पी दयानंद के द्वारा की गई ,इस दौरान सभागार में स्वीप के आईकॉन अखिलेश पांडे, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी, व जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।*
*इस कार्यक्रम के सफलता के बारे में हमने स्वीप आईकॉन अभिनेता अखिलेश पांडे से बातचीत की तब उन्होंने कहा की यह हम बिलासपुर वासियों के लिए बहुत ही गर्व का विषय है,कि हम लोगों ने इतिहास रचा है,और उन्होंने जिला कलेक्टर पी. दयानंद के कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले अधिकारी बहुत कम ही होते हैं, जो इतना बड़ा साहस दिखा सके उन्होंने यह भी कहा कि जिला कलेक्टर पी. दयानंद ना सिर्फ नई सोच रखते हैं,बल्कि उन सोच को अच्छे तरीके से कैसे क्रियान्वयन किया जाता है,यह भी उन्हें भलीभांति ज्ञात है, साथ ही उन्होंने स्वीप की प्रभारी जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी की भी तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने इस कार्यक्रम को संचालित किया है ,वह भी काबिले तारीफ है,और उनकी मेहनत और लगन की वजह से ही आज बिलासपुर ने इतिहास रचा है,जब हमने अखिलेश से पूछा कि उनकी फिल्म भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जा रही है,और अब स्वीप के आइकॉन बनने के बाद यहां पर भी मतदाता जागरूकता के लिए बिलासपुर का नाम गिनीज बुक में जा रहा है, तब उन्हें कैसा महसूस हो रहा है,तब उन्होंने कहा कि वह हमेशा कुछ नया करने की चाह रखते हैं और इसी प्रयास में रहते हैं, कि कैसे अपने शहर और अपने प्रदेश का नाम विश्व स्तर तक ले जाया जा सके और उनका लगातार यही प्रयास रहता है, कि जिस भी कार्य से जुड़े उस कार्य को उसके मुकाम तक पहुंचाए।