अमाली के ग्रामीणों के प्रयास के नतीजा गढ़े सड़क को भरा गया

ब्यूरो चीफ विकास तिवारी

अमाली मोड़ से बाईपास तक के सड़क के गड्ढे भरे गए,अमाली के ग्रामीणों ने भी सड़क निर्माण में किया सहयोग।*

*सड़क रिपेयरिंग के लिए अमाली के ग्रामीणों का विरोध का हुवा असर,सड़को के गड्ढे भरे गए।*

*दिनांक:-01-10-2018*

*करगीरोड कोटा:-अमाली ग्राम पंचायत सड़क की ओर जाने वाली बदहाल सड़कों के बीच बड़े-बड़े गड्ढे होने से आने जाने-वाले ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे थे, रेलवे द्वारा रेलवे फाटक के पास लोहे के बड़े-बड़े गार्ड लगाने की वजह से भारी वाहनों का काफिला अमाली के रास्ते गत्वा फाटक होते हुए राम मंदिर से बिलासपुर नाका की ओर डायवर्ट किया गया था,सड़कों की जर्जर स्थिति और सड़कों के बीच बड़े-बड़े गड्ढे के साथ साथ भारी वाहनों के अमाली के रास्ते गुजरने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था,जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में अमाली मोड़ में चक्का जाम किया गया था।*

*विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों के दबाव का प्रशासन पर असर हुआ और सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों को रिपेयरिंग कर उसे पहले की तरह चलने लायक बनाया गया, जिसमे सड़क निर्माण कार्य में अमाली पंचायत के ग्रामीणों ने भी सहयोग प्रदान किया, कुछ ग्रामीणों ने अपने ट्रेक्टर भी समान ढुलाई के लिए दिया ऐसी सूचना प्राप्त हुई है,सड़क निर्माण की रिपेयरिंग से अमाली पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है,और भविष्य में और भी बुनियादी सुविधाओं में सहभागिता व सहयोग करने की बात भी कही गई।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …