*दावेदारो की दावेदारी मे प्रबल दावेदार है,,वादिर खान कोटा विधानसभा से वर्तमान ब्लॉक किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी है।*

करगीरोड कोटा (विकास तिवारी) दिनाँक:-04-10-2018

*अल्पसंख्यक समुदाय के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से भी ताल्लुक रखते हैं,,1994 से सक्रिय राजनीति से।*

 

*करगीरोड कोटा:-जैसे-जैसे आचार सहिंता की आहट करीब आते जा रही हैं, सत्ताधारी दल और विपक्ष के दावेदारों के दिलो की धड़कन भी तेज होती जा रही हैं,कोटा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, आज़ादी के बाद से ही इस विधानसभा ने कांग्रेस के विधायक को ही नेतृत्व का मौका दिया है,दूसरी पार्टियों का खाता अब तक नही खुल पाया है,यहा तक कि सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी कोटा विधानसभा में पिछले 15 सालों से सत्ता में होने के बावजूद भी विपक्ष की भूमिका निभा रहा है, राजनीतिक पंडितों व वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है, कि कोटा और मरवाही का उम्मीदवारय बिलासपुर विधानसभा से तय होता है*

 

 

 

*इस बार कोटा विधानसभा में हवा का रुख बदला-बदला नजर आ रहा है,स्थानिय दावेदारो की दावेदारी दोनो दलों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है,इसलिए दोनों दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नही कर पाए हैं, सूत्रों की मानें तो दोनों दलों ने सिंगल नामो पर सहमति बना ली है, बस औपचारिक घोषणा होनी बाकी है, इंतजार सभी को आचार संहिता लगने की है,उसी कड़ी में कोटा विधानसभा के स्थानिय दावेदारो में कोटा ब्लॉक कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वादिर खान भी टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं, अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले वादिर खान इससे पहले भी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं,1994 से सक्रिय राजनीति में अपनी भूमिका निभाते आ रहे है,अलग-अलग पदों में रह चुके वादिर खान का पूरा परिवार शुरू से ही कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहा है, परिवार के लोग स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं,अल्पसंख्यक समुदाय से अब तक कोटा विधानसभा में किसी भी उम्मीदवार को अवसर प्रदान नही दिया गया, कांग्रेस पार्टी द्वारा, पर इस बार पूरे दमखम के साथ अल्पसंख्यक समुदाय से होने व कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित, गांधी परिवार के प्रति निष्ठावान रहने वाले वर्तमान किसान प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष वादिर खान द्वारा भी पूरा जोर लगाय हुए हैं, उम्मीद का दामन अभी छोड़ा नहीं है ,गुटबाजी के सवाल पर बताया गया ,कि गुटबाजी से उनका कोई सरोकार नही है,मैं केवल कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं, अल्पसंख्यक समुदाय से अब तक कोटा विधानसभा को नेतृत्व का अवसर नही मिला,जातिगत समीकरण अगर देखा जाए तो अल्पसंख्यक समुदाय की भारी तादात इस कोटा विधानसभा में मौजूद हैं।*

*आगे वादिर खान ने बताया कि इस बार पूरे कोटा विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार की मांग जोरो पर है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कोटा विधानसभा की 2-लाख मतदाता भी चाहती है, कि इस बार स्थानिय नेतृत्व मिले,जैसा कि बीच मे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने रायपुर प्रवास पर जमीनी कार्यकर्ताओ को महत्व देने की बात कही थी, पैराशूट उम्मीदवार को नाकारा था, इसलिए इस बार कोटा विधानसभा में पूरी उम्मीद है,की आलाकमान कोटा विधानसभा के 2-लाख मतदाता व कांग्रेस के निष्ठावान, जमीनी कार्यकर्ताओ का मान रखते हुए कोटा विधानसभा में स्थानिय नेतृत्व देगा ऐसा हम सभी का विश्वास है,टिकट नही मिलने की स्थिति में क्या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की बात पर वादिर खान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी बस मुस्कुराते हुए कहा कि उसकी नौबत नही आएगी भरोसा है, गांधी परिवार पर और हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के नेतृत्व पर।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …