जनता के चहेते बनते जा रहे प्रत्याशी हरीश चंदेल कर रहे सघन जनसंपर्क

करगीरोड कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी )

करगीरोड कोटा – विधानसभा चुनाव में दुसरे चरण के मतदान में अब कम समय ही रह गया है ऐसे में प्रत्याशी भी अब अपनी पूरी ताकत झोंकने में लग गये है अपने अपने तरीके से प्रचार प्रसार कर रहे और इसी महौल के बिच कांग्रेस, भाजपा, छजका, आप पार्टी, एवं कई निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है
जिनमें
मिलनसार सरल व्यक्तित्व के धनी आप पार्टी के प्रत्याशी हरीश चंदेल जनता के बीच अपनी पहचान बनाने और सभी प्रत्याशीयो में जनता के सबसे चहेते प्रत्याशी के रूप में सबसे आगे दिख रहे है पिछले तीन चार महिनों से हरीश चंदेल जनता के बीच में अब आप पार्टी के हरीश चंदेल का नाम जाना पहचाना है काफी समय से वे मेहनत कर रहे है प्रमुख मुद्दो को लेकर चुनाव मैदान में है उनको जनता का भरपुर सहयोग भी मिल रहा है ।

शुक्रवार को अपने काफिले में झाडु के साथ रतनपुर से कोटा तक रोड सो करते हुए लोगो से सहयोग मांगा सभी जगह हरीश चंदेल को जनता का स्नेह मिल रहा है इस दौरान बडी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता
समर्थक उपस्थित रहे।

आप पार्टी के कोटा प्रवक्ता जावेद खान ने बताया कि कोटा विधानसभा की जनता भाई हरीश चंदेल को अपना आशिर्वाद दे रही है कार्यकर्ता एवं जनता सभी में काफी उत्साह है और हम प्रमुख मुद्दो को लेकर मैदान में है और हमें सभी अच्छा सहयोग मिल रहा है और आप पार्टी एवं हरीश चंदेल कोटा विधानसभा सें परिवर्तन जरूर लाएंगे सभी के सहयोग से जनता के प्रत्याशी की जीत होगी ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …