करगीरोड कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी)
*अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेशअध्यक्ष गोविंद शर्मा पर प्राणघातक हमला,,राकेश परिहार,अमित संतवानी भी हुए घायल।*
*खनिज माफियाओ के गुर्गोंं ने घात् लगाकर किया प्राणघातक हमला,,धारदार हथियारो से लैस थे हमलावर।*
*दिनाँक:-24-11-2018*
*करगी रोड कोटा–पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंध खनिज माफियाओ के गुर्गो ने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद शर्मा सहित अन्य पत्रकारों पर प्राणघातक धारदार हथियारों से हमला बोल दिया साथ ही हथियारों सर से मारपीट भी किया,अचानक हुए हमले में प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा को गंभीर चोटे आई है,वही साथी पत्रकार अमित संतवानी, राकेश परिहार भी घायल हो गए इस पूरे मामले की बिलासपुर सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।*
*बिलासपुर जिले व उनसे लगे हुए अन्य क्षेत्रो में खनिज माफिया का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, पहले खनिज माफिया साधारण कार्यवाहियों में लिप्त था जो अब बड़ा रूप लेकर संगठित अपराधियों के सामान हो गयी है पत्रकार जिन्हें विशेषकर खनिज सम्बन्धी समाचार कवरेज करने होते है ,वे इनका शिकार बनते रहते है ,ऐसी ही एक घटना में आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष अमित संतवानी व राकेश परिहार पर जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले में प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा को गंभीर चोटे आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया मिली जानकारी के अनुसार आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा, जिलाध्यक्ष अमित संतवानी व राकेश परिहार मुंगेली जिले के एक थाने से खनिज माफिया के खिलाफ आरटीआई लगाकर बाहर आ रहे थे,इस दौरान मुख्य मार्ग पर खनिज माफिया से जुड़े आकाश सिंघल, अमित अग्रवाल सहित कई अन्य लोगो ने रास्ता रोक लिया व उन्हें पास के ही ढाबे में ले गए, ढाबे में पहले से ही 25 से भी ज्यादा हथियारबंध खनिज माफियाओ के गुर्गो ने पत्रकारों पर जानलेवा हमला करते हुए धारदार हथियारों किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा को गंभीर चोट आई है,अन्य पत्रकार को भी चोट आई इस मामले मे सिविल लाइन थाना बिलासपुर में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।*
*लगातर खनिज माफियाओ के खिलाफ खबरे प्रकाशन करने पर खबर को कवरेज करने अक्सर फील्ड में रहने वाले गोविंद शर्मा अपने साथी पत्रकारों के साथ रहते थे, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद शर्मा व अन्य पदाधिकारी पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर अपनी बात जिला से लेकर राजधानी तक विधानसभा तक कूच किये थे,गोविंद शर्मा व अन्य पदाधिकारीयो पर खनिज माफियाओ द्वारा किए गए हमले से जिला- प्रदेश सहित ब्लॉक लेबल के पत्रकारों में काफी आक्रोश है,सब के सब सुर में हमला करने वालो की निंदा सहित आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन व पुलिस प्रसाशन से कर रहे हैं।*