करगिकोटा से (विकास तिवारी)
*छत्तीशगढ़ की लोक-संस्कृति लोक-कला को बचाना जरूरी-अरुण चौहान।*
*दिनांक:-22-01-2019*
*करगीरोड-कोटा:-ग्राम खैरझिटी में आयोजित गौरा-गौरी पूजा के आसन्दी से ब्लॉक-कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने छतीसगढ़ के लोक-कला और संस्कृति को बचाये रखने का उपस्थित युवाओ से आह्वान किया, आधुनिकता के इस दौर में ऐसे पारम्परिक-आयोजन का होना इस बात का प्रतीक है, छत्तीसगढ़ राज्य की लोक-संस्कृति अभी जिंदा है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले इस तरह के आयोजनों से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति बरकरार है, ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम होना जरूरी है,आने वाली पीढ़ी अपने लोक-संस्कृति को याद रखें, विगत-वर्ष से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ,जिसमे आसपास के ग्रामीण जन बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य की लोकनृत्य सुवा,करमा, ददरिया ,डंडा नाच का भव्य आयोजन किया जाता है।*
*कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव अरुण सिंह चौहान ने ग्राम-वासियो को बधाई देते हुए गौरा-गौरी पूजा-स्थल में शीश झुकाकर खुशहाली की कामना की, कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला ,प्रदेश सचिव अरुण सिंग चौहान के साथ अमित गुप्ता, गणेश कश्यप,रामचन्द्र गन्धर्व,शिवदयाल निर्मलकर, चन्द्रभान नायक,अनिल गुप्ता,चंद्रिका सोनी,देवनाथ पांडेय,मनोज गन्धर्व,शत्रुघ्न मरावी,दिलीप कुमार सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।*