Breaking News

पेंशन धारियों ने भीख मांगकर जताया विरोध प्रदर्शन

    Vikas tiwari,,kotta,

*प्रदर्शन के दूसरे दिन झुका प्रशासन,,15-दिनों में पेंशन-निराकरण के आश्वासन पर,, किया धरना समाप्त।*

*पेंशन-धारियों द्वारा रैली निकालकर,,लोगो से दुकानदारों से भीख-मांगकर जताया विरोध प्रदर्शन।*

*दिनांक:-23-01-2019*

*करगीरोड-कोटा:-पिछले कई महीनों से पेंशन के लिए ग्राम-पंचायत और जनपद पंचायत कोटा के धक्के खा रहे, पेंशन-धारियों द्वारा एसडीएम कार्यालय कोटा के सामने धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन अन्य ग्राम-पंचायतों के पेंशन धारी आज प्रदर्शन में शामिल हुए, पिछली रात ठंड के साए में टेंट के नीचे दरी में सोए हुए बुजुर्ग-महिला पुरुषों सहित विकलांग पेंशन-धारियों के जोश और जज्बे के आगे ठंड को भी पसीना आ गया, साथ ही धरना स्थल में गर्माहट आ गई , धरना-स्थल से डाकबंगला चौक होते हुए चंडी-माता चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक रास्ते में लोगों से, दुकानदारो से भीख मांग कर अपना विरोध प्रदर्शन जताया प्रदर्शनकारियों में बुजुर्ग-महिलाओं की संख्या बहुतायत थी ,आगे-आगे गाड़ी चल रही थी ,पीछे-पीछे प्रदर्शनकारी बुजुर्ग-महिलाएं कदमताल कर रही थी, जनपद सदस्य धर्मेंद्र देवांगन द्वारा माइक से लोगों को संबोधित कर पेंशन-धारियों की समस्याओं के बारे में लोगों को अवगत करा रहे थे, एक तरफ जनपद सदस्य का संबोधन चल रहा था, दूसरी तरफ रैली में शामिल बुजुर्ग-महिलाएं लोगों से ,दुकानदारों से भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन जताकर बता रहे थे,कि उन्हें भीख क्यों मांगना पड़ रहा है उनके द्वारा बताया गया की पिछले कई महीनों से उन्हें पेंशन अप्राप्त है,जिसके कारण उन्हें काफी मुश्किल और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,भुखमरी और बीमार होने की नौबत आ गई है ,जिसके लिए इस तरह का हमारे द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है ,आज प्रदर्शन के दूसरे दिन भूखे-मरने की नौबत तक आ चुकी है।*


*शाम होते ही धरना-स्थल पर प्रदर्शनकारियों के बीच एसडीएम कोटा कीर्तिमान सिंह राठौड़, जनपद सीईओ राजेन्द्र पांडे ,सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पहुंचकर प्रदर्शनकारी से धरना समाप्त करने की अपील की ,साथ ही एसडीएम कोटा द्वारा 15-दिनों के अंदर पेंशन-धारियों के निराकरण की बात कहते हुए आश्वस्त किया, साथ ही लंबित पेंशनधारी, अशक्त जनों को निराकरण के लिए आश्वस्त किया ,उसके अलावा अशक्त-जनों को घर पर ही नगद-भुगतान मिल सके उसके लिए भी पेंशन-धारियों को आश्वस्त किया, साथ ही एसडीएम कोटा ने बैंकों में हितग्राहियों से होने वाले दुर्व्यवहार और कियोस्क बैंकों में होने वाली गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए ,गड़बड़ी करने वाले कियोस्क बैंकों के कर्मचारियों पर गड़बड़ी पाए जाने पर एफआईआर करने की बात कही ,इसके अलावा बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर हितग्राहियों से सम्मान और कुशल-व्यवहार करने के लिए समझाइश देने की बात भी कहीं, एसडीएम कोटा, जनपद सीईओ सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारीयो द्वारा की गई अपील को पेंशन-धारियों द्वारा स्वीकार-कर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया ,साथ ही अधिकारियों के उपस्थिति में अल्टीमेटम देते हुए कहा गया ,की अगर 15-दिनों के अंदर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो पेंशन-धारियों द्वारा इससे ज्यादा संख्या में एसडीएम कार्यालय के अंदर बैठकर प्रदर्शन किया जाएगा, पेंशन धारियों के धरना समाप्त करने की घोषणा के बाद अधिकारियों के जान में जान आई।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …