केंदा ग्राम पंचायत के विकलांग व्यक्ति को ट्राई-सायकल दिलाने की बात कर लाने वाले स्कॉर्पियो वाहन छोड़ कर भागा,, जमीन पर रेंगते हुए देख मीडिया ने लिया संज्ञान।

(करगीरोड कोटा)  ब्यूरो चीफ विकास तिवारी   दिनांक:-19-09-2018

मीडिया व मीडिया कर्मी के संज्ञान दिलाने से समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने ट्राई-साइकिल प्रदान की,,हितग्राही ने मीडिया का किया धन्यवाद।

*अटल विकास यात्रा में हुए 131-करोड़ के लोकार्पण कार्यक्रम में शासन-प्रशासन ने फुके करोड़ों रुपए। 


करगीरोड कोटा:- 131 करोड़ के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अटल विकास यात्रा कि दूसरे चरण में कोटा विधानसभा के कोटा नगर में विशाल जनसभा किया विधानसभा से जुड़े पंचायतों से पंचायतों के सरपंच सचिवों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बस और गाड़ियों में भर-भर कर लाने का आदेश दिया गया था, पूरा प्रशासनिक अमला मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए थे, क्योंकि कोटा विधानसभा इस बार काफी महत्वपूर्ण हो चला है, मिशन-65 में कोटा और मरवाही को भी इस बार रखा गया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का इस बार छत्तीसगढ़ के उन 41 सीटों पर ज्यादा फोकस करने को कहा गया है,जहां पर भारतीय जनता पार्टी हारी है, और खासकर कोटा और मरवाही पर, इससे पहले के विधानसभा चुनावों में अक्सर यह कहा जाता रहा है, कोटा और मरवाही को प्रदेश के मुख्यमंत्री छोड़कर ही चलते हैं, कई बार यहां तक भी सूत्रों के हवाले से खबर आई और मीडिया में भी खबर चलती रहती है, कि कोटा और मरवाही में भाजपा अपने डमी प्रत्याशी खड़ा करती है ,प्रदेश के मुखिया का पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से निकटता किसी से छुपी नहीं है, इस बात का कई बार सत्ताधारी दल के मंत्रियों और विधायकों ने भी आशंका जताई थी ,और इस बार छत्तीसगढ़ भी 2018के विधानसभा चुनावों में चौथी बार सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी साम-दाम-दंड-भेद का पूरा उपयोग करना चाह रही है, इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान या मीडिया को संबोधित करते हुए मीडिया के सवालों में कई बार अजीत जोगी के पार्टी जनता जोगी कांग्रेस को तीसरे विकल्प के रूप में देखती है ,और जनता कांग्रेश के सुप्रीमो अजीत जोगी के सहारे चौथी बार सत्ता में वापसी का रास्ता राय करती हुई दिखाई पड़ती है।*

*18 सितंबर के हुए अटल विकास यात्रा के कार्यक्रम में 131 करोड़ के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार और कहा जाए तो मुख्यमंत्री के खजाने से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलता के लिए करोड़ों रुपए फूंक दिए गए यह बताने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण को जिसमे की महिलाएं पुरुष बच्चे विकलांग सभी लोगों को वाहनों में भर-भर कर लाया गया था, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा अपने उड़न खटोले में दूसरे जिलों के लिए उड़ते ही पूरा प्रशासनिक अमला भी उड़ चला बच गए केवल ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए ग्रामीण जो कि अपने अपने वाहन भोजन और पानी के लिए भटक रहे थे,इसी बीच केंदा ग्राम पंचायत से आए हुए एक विकलांग हितग्राही जिसे यह कह कर लाया गया था, कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है ,चलो वहां तुम्हें साइकिल मिलेगी पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद लाने वाले ही गायब हो चले, वो विकलांग व्यक्ति जमीन में रेंगते हुए आगे बढ़ रहा था ,अचानक मीडिया की नजर उस विकलांग व्यक्ति पर पड़ी और उससे पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि केंदा से सरपंच-सचिव द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी में मुझे लाया गया था, उसके द्वारा बताया गया कि पिछले 6 महीनों से मैंने सरपंच सचिव और जनपद में भी आवेदन दिया था ,ना ही मुझे पेंशन मिलता है, और ना ही मेरे पास ट्राई साइकिल है, और ना ही मेरे पास रोजगार कई बार सरपंच सचिव से बोलने पर मेरे साथ दुर्व्यवहार और अभद्र व्यवहार किया जाता रहा है, आज भी मुझे ट्राईसाईकिल और पेंशन रोजगार के साधन उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री के विकास यात्रा कार्यक्रम में लाया गया था, कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुझे अकेला छोड़कर वाहन चला गया मीडिया के साथियों के सहयोग से उस विकलांग व्यक्ति को समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के पास ले जाया गया, और उनसे उस विकलांग व्यक्ति के बारे में बताया गया, तो वहां पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने अपने मातहत कर्मचारियों को फटकार लगाया, और मीडिया के सामने ही उस विकलांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया ,और उसको केंदा में होने वाले 20 तारीख को शिविर कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया ,ताकि उसका परीक्षण कर उसे अन्य और सुविधाएं भी समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया जा सके ,ट्राई साइकिल मिलने के बाद खुशी का इजहार करते हुए उसने मीडिया का धन्यवाद दिया ,और साथ ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का भी, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भी ने भी मीडिया को धन्यवाद दिया, संज्ञान दिलाने पर।*

*अटल विकास यात्रा कार्यक्रम पर विपक्षी दलों ने इसे जनता के पैसे का दुरुपयोग बताया आम आदमी पार्टी के कोटा विधानसभा प्रत्याशी हरीश चंदेल ने कहा कि जब 15 साल से प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास किया है ,तो उसे बताने की क्या आवश्यकता विकास अगर किया होगा, तो वह तो दिखेगा ही अटल विकास यात्रा के सरकारी काम में जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया जा रहा है, सरकारी कार्यक्रम की आड़ में भाजपा का प्रचार-प्रसार कार्यक्रम ज्यादा दिखाई पड़ता है।*

*वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप  और ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे छत्तीसगढ़ की 2 करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग करते हुए बताया गया,अटल विकास यात्रा के नाम पर करोड़ों रुपए कार्यक्रम में फूंक दिए गए सरपंच-सचिव पर दबाव बनाकर वाहनों से भर-भर कर ग्रामीणों को लाया गया जो कि कार्यक्रम के बाद भोजन पानी और वाहन के लिए भटकते रहे भाजपा के मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी काम में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं, मुख्यमंत्री जी विकास यात्रा निकाल रहे हैं ,और कांग्रेस पार्टी उनकी विकास यात्रा की पोल खोल रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …