Breaking News

लुण्ड्रा में सैकडो कांग्रेशियों ने दिया गिरप्तारी??कहा हिटलर बन गये है भाजपा के मंत्री नेता।

लुण्ड्रा- (ब्यूरो चीफ राजीव कश्यप)

पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के ऊपर षड्यंत्र कर शासन द्वारा गिरफ्तार करवाने एवं बिलासपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के ऊपर अत्याचार और लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज लुण्ड्रा- धौरपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सांकेतिक रूप से रैली निकाल लुण्ड्रा थाना पहुंच गिरफ्तारी दी गई। लुण्ड्रा कांग्रेश इकाई अध्यक्ष युनूस अंसारी व धौरपुर कांग्रेश इकाई अध्यक्ष मार्तंड प्रताप सिंह बाबा एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रामदेव राम के अगवाई में सैकड़ों कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की दमनकारी नीति के खिलाफ रैली निकाल जमकर नारेबाजी करते हुए लुण्ड्रा थाने में गिरफ्तारी दर्ज कराई कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी देते हुए भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस कैंडल सेक्स स्कैंडल सीडी कांड में पीसीसी चीफ को बताया जा रहा है उसमें साजिश कर पूरी तरह से भाजपा के लोग शामिल है रिमिक्स पक्ष जांच की जाए तो कई बड़े भाजपा के नेता मंत्री के नाम सामने आ जाएंगे साथ ही आरोप लगाते हुए भी कहा कि वर्तमान परिवेश में भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक अधिकारों का भी हनन कर विपक्ष की भूमिका को भी दबाने प्रयास किया जा रहा है शांतिपूर्वक कर रहे विरोध प्रदर्शन में बिलासपुर के कांग्रेसियों कार्यकर्ता भाइयों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज शासन के इशारे पर करवाई गई है ब्लाक काग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में सरकार को हिटलर की संज्ञा देते हुए कहा कि जनता अब सब जान रही है इस बार छत्तीसगढ़ की जनता सत्ता के शासन में मदमस्त सत्तारूढ़ पाटी को चुनाव में सबक सिखायगी। लुण्ड्रा-धौरपुर

कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में गिरफ्तारी देने पहुंचे कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में मुख्य रूप से युनुस अंसारी अध्यक्ष लुण्ड्रा मार्तंड बाबा अध्यक्ष धौरपुर पूर्व विधायक रामदेव राम पूर्व जिला पंचायत सदस्य मधु सिंह जिला पंचायत सदस्या श्रीमती शंकुती बाई विधानसभा यूथ अध्यक्ष गंगा प्रसाद पोलुस कुजुर दिलीप गुप्ता रामानंद गुप्ता बंधु राम शकीर अंसारी नासिर हुसैन मोहम्मद हारून छत्रसाय कपिल देव कश्यप पप्पू खान राजाराम फरीद ऋषि पैकरा उमेश धरमलाल सहित काफी संख्या में कांग्रेसी जन पुलिस थाना परिसर में बैठ विरोध प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी लगभग 3 घंटे उपरांत चले कार्यक्रम के बाद ईएसआई पी श्याम द्वारा 151 की अपराध पंजीबद्ध कर तहसीलदार देवेंद्र चौधरी एवं जे के सूर्यवंशी द्वारा गिरफ्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मुचलके पर रिहा किया गया इस दौरान पुलिस बल भी सक्रियता के साथ तैनात थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …