मोटिवेशन क्लास से छात्र- छत्राओ में आ रहे है जगरूकता,,
STUDENTS MOTIVATER – P.BENNETT
मोटिवेटर— श्री पी बेनेट के द्वारा विगत 4 वर्षों से ,तीन साल के बच्चों से लेकर 20 वर्ष तक के छात्र छत्राओ को कर रहे है मोटिवेट,, श्री पी बेनेट एक शिक्षक होने के नाते से सभी छात्रों को ,खास कर हाई व हाइयर सेकंडरी के छात्रों को जिला बिलासपुर के शासकीय विद्यालय में पहुँच कर छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क मोटिवेशन किया जा रहा है।
माह फरवरी और मार्च में 20 स्कूलों में दिया गया मोटिवेशन इसमे खास कर कक्षा 10 वी और 12 वी क्लास के छात्रो को विशेष का किया गया मोटिवेशन
छात्रों को मोटिवेट क्यो जरुरी है:- आज के परिवेश में देखा जाए तो आपा- धापा के इस दौर में बढ़ती कॉम्पिटिशन व अनावश्यक बोझ के कारण छात्र छत्राओ के मन मे नकारात्मक बातो का असर बढ़ते जा रहा हैः जिसके कारण से विद्यार्थी असफल हो जाता है अंततः विद्यार्थी मायूस होकर आत्म हत्या जैसे कदम उठा लेता है क्योंकि उनके अंदर आत्मविश्वास व आत्मनिर्भर की कमी होती है इस लिए विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मोटिवेट किया जाता है
क्या है ,नकारात्मक// नकारात्मक एक ऐसा विष है यदि मनुष्य के अंदर यह विष हावी हो जाता है तो उस मनुष्य के मस्तिष्क को आने कब्जे में ले लेता है फिर वह हर एक बातो में नकतात्मक ढूढ़ने लगता है उसके द्वारा किया गया हर कार्य गलत दिशा की ओर लेजाता है वह अपने आप को कमजोर, समझने लगता है ,और पढ़ाई उसको बोझ लगने लगता है अंततः बोर्ड परीक्षाओं में असफल हो जाता है। जिनके कारण से मायूस होकर कायरता कदम उठा लेता है
मोटिवेशन क्या है– मोटिवेशन छात्र छत्राओ के लिए एक ऊर्जावान संजीविनी बूटी की तरह होता जो कि छात्रो में नई ऊर्जा भरकर उनके जीवन मे उद्देश्य का बोध कराता है ,, उनके समक्ष अनेक उदारहण प्रस्तुत कर सकारात्मक सोच को उसके विचार में उत्पन्न किया जाता है साथ ही उन्हें आत्मा निर्भर बनाया जाता है जिससे छात्र आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ने लगता है, तथा वह जान जाता है कि जो गिरता है वही ऊपर उठता है ,असफलता है सफलता की शुरुवात है ,तथा समझ जाता है कि मनुष्य के लिए कोई भी काम नामुनकिन नही है यदि आत्मविश्वास हो तो हर कार्य मे विजय पा लेता है
. विद्यार्थियों से किया गया खास चर्चा ;~ मोटिवेटर पी बेनेट ने जिला के शहर,व ग्रामीण क्षेत्रो में 10 वी तथा 12 वी बोर्ड क्लास में अध्ययन कर रहे बच्चों को उनके विद्यालय पहुच कर उनके परेशानी के बारे में पूछा तो ,, चर्चा दौरान अनेक छात्रो ने अपनी समस्या के बारे में बताया कि ,,
1 ,पढ़ने का मन नही लागत
2, मोटी किताबे देखकर भय लगता है
3 ,आसानी से पाठ याद नही होता
4,, ट्विशन जाने वाले बच्चे पास होते है
5, स्कूल जाने का मन नही लगता,,
6,, गणित ,हिंदी समझ नही आता
7 कमजोर हु पढ़ना नही आता
इस तरह से चर्चा के दौरान अनेक परिशानियो को बताया गया,,
विद्यार्थियों को क्या फायदा हुआ:-. इन सब बातों को ध्यान से सुना गया फिर मोटिवेटर ने बताया कि सबसे पहले अपने अंदर के डर,नकरात्मक को निकाल फेको,, क्योकि कोई विद्यार्थी को ईश्वर ने कमजोर नही बनाया हरेक ब्यक्ति महत्वपूर्ण होतो है,हरेक के अंदर एक समान बुद्धि है बस हमे स्तेमाल करने की जरूरत है ,,कोई भी विषय कठिन या मोटा नही होता सब सरल होता है बस इच्छा शक्ति होनी चाहिए,,इस तरह से अनेक उदाहरण देकर उनके हरेक समस्या का समाधान किया गया, तथा उन्हें पाठ याद करने व अंग्रेजी गणित हल करने का आसन तरीका बताया जिससे छात्रो में अत्यंत उमंग व आत्मनिर्भर ,अतन्विश्वास पाया गया,
फॉलोअप// 10वी 12 वी का बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हो गया है इस दौरान जिस बच्चे को मोटीवेट किया गया था उनसे पर्सनल पूछे जाने पर बताया कि मोटीवेट के दौरान पाठ याद करने का जो तरीका बातये थे उनके अनुसार हमने पढ़ाई किया तो ,आसानी से हमे याद हो गया है जिसे हम कभी नही भूल सकते , न हमे परीक्षा से डर लगता है है हम शत प्रतिशत पास हो कर दिखाएंगे इस तरह से अनेक विद्यार्थियों ने बताया ,,