* मुंगेली में 64वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं आज खेले गए मैचों के परिणाम*

छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ पी. बेनेट

* मुंगेली में 64वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं आज खेले गए मैचों के परिणाम*


64वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम एवं वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम में बेसबॉल 19 वर्ष के खेले गए मैच के *बालिका वर्ग* में महाराष्ट्र ने आंध्र प्रदेश को 8 – 0 छत्तीसगढ़ ने केरल को 8 – 4 गुजरात ने , हरियाणा को 5 – 4 मध्य प्रदेश ने विद्या भारती को 12 – 02 तेलंगाना ने पंजाब को 8 – 1 सीबीएसई ने आंध्र प्रदेश को 9 – 7 छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 8 – 1 गुजरात ने केरल को 5 – 5 मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 2 – 0 चंडीगढ़ ने तेलंगाना को 8 – 0 महाराष्ट्र ने सीबीएसई को 7 – 0 छत्तीसगढ़ ने गुजरात को 1 – 0 केरल ने हरियाणा को 7 – 2 चंडीगढ़ ने पंजाब को 3 – 0 दिल्ली ने विद्या भारती को 3 – 2 से हराकर मैच जीता l इसी प्रकार *बालक वर्ग* में चंडीगढ ने पंजाब को 11- 0 मध्य प्रदेश ने विद्या भारती को 6 – 1 से छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 8 – 0 से केरल ने गुजरात को 6 – 0 से दिल्ली ने सीबीएसई को 10 – 0 से तेलंगाना ने पंजाब को 4 – 2 से महाराष्ट्र ने विद्या भारती को 12 – 0 से छत्तीसगढ़ ने गुजरात को 6 – 1 से केरल ने हरियाणा को 7 – 2 से दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 5 – 0 से चंडीगढ़ ने तेलंगाना को 1- 6 से मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को 4 – 0 से छत्तीसगढ़ ने केरल को 10 -0 से हरियाणा ने गुजरात को 3 – 1 से आंध्र ने सीबीएसई को 2 – 1 से हराया। इस प्रकारअब बालक वर्ग में क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश का मुकाबला आंध्र प्रदेश से और दिल्ली का मुकाबला मध्य प्रदेश से होगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …