छग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट
तखतपुर क्षेत्र की जीवन रेखा मनियारी नदी वर्षों बाद उफान पर दिखाई दिया।
इस नजारे को देखने लोगों की भीड़ नदी के आस पास जुटने लगी है। स्थानीय जन बताते हैं कि इससे पहले सन 2006 मे पुल के ऊपर तक पानी दिखाई दिया था।लगभग 13 वर्ष बाद नदी के इस विहंगम स्वरूप को देखने पहुँचे शिक्षक उमर कुरेशी, बाला ठाकुर,अमित मंदानी , संजय गुप्ता, साबिर जायसी,बन्टी खुराना ,आनंद श्रीवास ने बताया कि पिछले दिनों की यादें ताजा हो ग ई, इस दौरान नगर जन आते जाते रुक कर एक नजर देंखने के लिए जरूर चले जा रहे है,सभी देखते देखते अपनी अपनी विचार के साथ इतिहास को बयां करते नदी के बारे में अलग- अलग कहानी बताते नजर आ रहे है,।