महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ तखतपुर ब्लॉक कमेटी ने दिया धरना….

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366

महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ तखतपुर ब्लॉक कमेटी ने दिया धरना….

तखतपुर– प्रदेश कांग्रेस कमेटी छग.के निर्देशानुसार एवम जिला कांग्रेस कमेटी(ग्रामीण)बिलासपुर के मार्गदर्शन पर बढ़ती महंगाई व केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में तखतपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का भव्य धरना प्रदर्शन,सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने अपने निज निवास में आयोजित किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश और प्रदेश मे बेलगाम हो चुके महंगाई के विरोध स्वरूप आज आयोजित प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत तखतपुर विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर धरना प्रदर्शन आयोजित रहा।उच्च कीमती भाव भारत के करोड़ों लोगों के लिए चिंता का कारण है। महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है।मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही पेट्रोल डीजल एवं आवश्यक वस्तुओं का कीमतों में वृद्धि हो रही है।जिसका जिम्मेदार मोदी सरकार को माना गया।

इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अपने निज निवास में सुबह 10 से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया।जिसमे बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा  प्रदर्शन किया गया,जिसमे गैस सिलेंडर,तेल का डिब्बा, अनाज,को सामने रख कर,मोदी सरकार होश में आओ खाद्य तेल के दाम कम करो,मोदी सरकार शर्म करो पेट्रोल डीजल के दाम कम करो,ऐसे तख्ती लिए हुए मोदी सरकार को जमकर कोसा गया।

इस धरने में मुख्य रूप से बिहारी देवांगन अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी तखतपुर,जितेंद्र पांडेय मुन्ना श्रीवास पुष्पा श्रीवास,सुरेश ठाकुर,मुकीम अंसारी,लक्ष्मी यादव,कैलाश देवांगन,सुनील जांगड़े,चन्द्र प्रकाश,विमला जांगड़े मोहित सिंग,संजू मिश्रा,आनंद श्रीवास,गिरीश कश्यप,राजा ठाकुर मो.जावेद,शैलेन्द्र निर्मलकर राजू ठाकुर,अमित मसीह,सहजादा खान,बंटी मसीह दुर्गेश,अडिल मुकेश ठाकुर,आवेश जान,मो.अजमत हुसैन,अजय ध्रव,अरविंद सोनी,राकेश देवांगन, मनोज ठाकुर, राजेंद्र शिवहरे,रवि शंकर देवांगन,दया सागर देवांगन, पाॅमेष पाटकर,अर्जुन भोई, राजवीर,मंजीत सिंह,संजय गुप्ता, ओम प्रकाश देवांगन,कृष्णा देवांगन,कमोद देवांगन,दिनेश देवांगन,सोनी चतुर्वेदी,भोला देवांगन,सुरेश गंधर्व,भोला देवांगन,पीली तुलसी पटेल अवधेश शुक्ला,होजिफा भारमल, शुबोध शर्मा,संदीप पटेल,अरुण पटेल ,दशरथ शेमर,पवन पांडेय, एवम आज के कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष वार्ड 3 प्रमिला ठाकुर 4 रोशनी केवर्ट 12 नीलिमा 8 अंजनी देवांगन 10 से कौशल्या देवांगन सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा इस महाधरना में शामिल हो कर केन्द्र की मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …