पी बेनेट 7389105897
जिला पंचायत सीईओ दशरथ राजपूत ने किया गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण
महिलाओं की समृद्धि के लिए संचालित फ्लैगशीप योजनाओं का किया अवलोकन
मुंगेली // जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत द्वारा जिले का लगातार भ्रमण किया जा रहा है और राज्य शासन द्वारा महिलाओं की समृद्धि के लिए संचालित फ्लैगशीप योजनाओं का अवलोकन किया रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम पंचायत गुरूवाईनडबरी और चंदली पहुंचकर वहां राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बाड़ी योजना के तहत निर्मित गौठान और गौठानों के माध्यम से महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित कार्यों यथा गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण व बिक्री, बाड़ी विकास योजना के तहत साग सब्जी का उत्पादन और विक्रय आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होेंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को गौठान से जुड़कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने की बात कही। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।