चिटफण्ड कंपनी के दो प्रकरणों में बिलासपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से 06 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने व 01 आरोपी को प्रोडक्शन वारण्ट में कुल 07 आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

पी बेनेट 7389105897

चिटफण्ड कंपनी के दो प्रकरणों में बिलासपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से 06 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने व 01 आरोपी को प्रोडक्शन वारण्ट में कुल 07 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता

प्रदेश में बिलासपुर पुलिस द्वारा चिटफण्ड के फरार आरोपियों की सर्वाधिक गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल में चला बिलासपुर पुलिस का आरोपी गिरफ्तारी आॅपरेशन राहत

बिलासपुर पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तारी आॅपरेशन राहत के तहत् कई दिनो तक कैम्प लगाकर पश्चिम बंगाल के  मिदनापुर, बारासात, दमदम, 24 परगना से आरोपीयो को किया गिरफ्तार

माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी व आरोपी के विरूद्ध जिले में 01 आपराध दर्ज है ।जिसमे कंपनी द्वारा 15,80,250 रुपये की धोखाधड़ी की गई है।*

रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी व आरोपी के विरूद्ध जिले में 01 अपराध दर्ज है।साथ ही  छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगभग 10 अपराध दर्ज है जिसमे कई करोड़ की ठगी की गई है ।*

 

चिटफंड के मामले में बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

थाना मस्तुरी, 

माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी*, अपराध क्रमांक 279/17 धारा 420,120,(बी) 34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत्

थाना तोरवा, 

रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनीअपराध क्रमांक 257 /15 धारा 420,34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत्

जी.एन.गोल्ड कंपनी* थाना मस्तुरी अपराध क्रमांक 124/17 धारा 420,120,(बी) 34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत् अलग अलग आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।

बिलासपुर पुलिस द्वारा माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी का आरोपी 

01.सुमन बेनर्जी पिता असिर बेनर्जी उम्र 51 वर्ष साकिन न्यूबेरकपुर थाना न्यूबेरक जिला नार्थ 24 परगना कोलकाता पश्चित बंगाल , 

02. नवीन राव पिता  रमेश साव उम्र 36 वर्ष सा. चिंगोल थाना उलबेरिया जिला हांवड़ा पश्चित बंगाल, 

03. ज्योतिर्मय प्रधान पिता तपोन प्रधान उम्र 30 वर्ष सा0 ऐड़ासाल पोस्ट थाना चंडीपुर जिला पूर्व मेेदनीपुर पश्चिम बंगाल, 

04.पल्लव चक्रवती पिता श्याता प्रसाद चक्रवती उम्रम 54 वर्ष सा0 कालिकापुर पेास्ट बारासात थाना बारासात जिला नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल, 

06. संदीप दुलई पिता स्व0 निरंजन दलाई उम्र 43 वर्ष सा0 ग्राम कांशीपुर थाना दासनगर जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया ।

रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी का आरोपी 

06. अबीर कुण्डु उर्फ अबीर कुण्डू पिता गनपति कुन्डू सा0 6, एसके देव रोड 5 बीएन लेन पाटीपुकुर, कोलकता पश्चिम बंगाल 700048 को तथा 

जी.एन.गोल्ड कंपनी का आरोपी 

बिलासपुर. शैलेन्द्र बन गोस्वामी पिता केदार बन गोस्वामी सा0 मरौद थाना कुरूद जिला धमतरी को कुल 07 आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त किया गया। छ0ग0 शासन की मंशा अनुरूप चिटफंड के प्रकरणो पर फरार आरोपीयो की गिरफतारी करने एवं निवेशको की धन वापसी की कार्यवाही हेतु जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर बिलासपुर के द्वारा लगातार निर्देश दिये जा रहे है इसी के अंतर्गत चिंटफंड के नोडल अधिकारी  रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर के पर्यवेक्षण में विभिन्न कम्पनियों के विरूद्ध दर्ज चिटफंड के प्रकरणो में टीम गठित कर गिरफ्तारी की प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी एवं रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के फरार आरोपीयो की पतासाजी हेतु संयुक्त टीम गठित थाना मस्तुरी, तोरवा, सिरगिट्टी व सायबर से टीम गठन किया गया था, आरोपियों के बैंक डिटैल एवं दस्तावेज प्राप्त कर बड़ी मशक्कत के बाद दोनो कंपनी के 06 आरोपियों, को संयुक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 09.03.2022 को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया । तथा 01 आरोपी को प्रोडक्शन वारण्ट के द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया।माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी के विरूद्ध जिले में 01 अपराध थाना मस्तुरी में व रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के विरूद्ध जिला के थाना तोरवा में 01 प्रकरण एवं राज्य के अन्य जिले जिसमे, कोरबा, कबीरधाम, कोरिया, जगदलपुर, बलारामपुर, सरगुजा, बेमेतरा, हैं में कुल 10 अपराध दर्ज है। जिले में  व राज्य में कंपनी द्वारा कई करोड़ो की धोखाधड़ी किया गया है।

आरोपी के विरूद्ध थाना मस्तुरी एवं तोरवा में अपराध दर्ज किया गया था, आरोपियों एवं कंपनी के द्वारा रकम दोगुनी करने का लालच देकर अन्य लोगो से करोडो रूपये जमा कराये, एवं बदले में बांड भी दिया लेकिन जब पैसा वापसी का समय आया तो आफीस से ताला लगाकर सभी एजेंट व डायरेक्टर फरार हो गये, प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम पश्चिम बंगाल भेजा गया था, जिसमें टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद 06 आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया। धन वापसी हेतु रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के चिन्हित संपत्ति की कुर्की कार्यवाही हेतु कलेक्टर को पत्राचार किया गया है, जो लंबित है।

 उक्त आरोपी की गिरफ्तारी कराने में निरीक्षक कलीम खान, प्रभारी चिटफण्ड, निरीक्षक प्रकाश कांत प्रभारी मस्तूरी , निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार प्रभारी तोरवा , उप निरी. हृदय शंकर पटेल तोरवा, उप निरी. प्रसाद सिन्हा सायबर सेल, सउनि. हेमन्त पाटले मस्तुरी, सउनि. बेहरा सिरगिट्टी आरक्षक हेमन्त सिंह नारकोटिक्स सेल, .आरक्षक 466 अतूल सिंह तारबाहर, आरक्षक 1008 मुकेश वर्मा सायबर सेल, आरक्षक 718 दीपक उपाध्याय तारबाहर,. प्र.आर0 145 दिवाकर वर्मा मस्तुरी, आरक्षक 668 सुखदेव माण्ड्रे मस्तुरी, सुनील सिंह 36 मस्तुरी, तथा साइबर सेल की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …