छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरूग्राम में एक बाबा के महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के कथित यौन शोषण के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है. दिल्ली महिला आयोग में एक शिकायत मिली जिसमें ज्योति गिरी नाम के एक स्वयंभू बाबा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. बाबा हरियाणा के गुरूग्राम में बड़ौडा कला में महाकाल मंदिर में एक आश्रम बनाकर रहता है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बाबा ज्योति गिरी आश्रम परिसर में कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण कर रहा है .शिकायत में बताया गया कि इस मामले में कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किए जा रहे हैं. शिकायत में बताया कि बाबा के यौन शोषण का शिकार हुई एक अनजान लड़की ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में उसने बताया कि वह बाबा पिछले कई दिनों से उसका यौन शोषण कर रहा था उसने यह भी आरोप लगाया कि उस बाबा पिछले 20 सालों से आश्रम में रहने वाले कई अन्य महिलाओं और लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है.