तखतपुर में कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वज वंदन,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

तखतपुर के पुराना थाना परिसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस सेवा दल के तत्वाधान में किया गया राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान व सलामी दी गई कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष  परविंदर सिंह  खेड़ा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन का तिरंगे को सलामी दी जाती  है कांग्रेस को संबोधित करते  हुए प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव प्रदीप  ताम्रकार ने कहा कि भारत के आजादी दिलाने के  वक्त कांग्रेस सेवा दल का मुख्य भूमिका रही जिसके कारण से आज भी कांग्रेसी संगठनों में सेवा दल की एक अपनी अलग ही पहचान है जिसका राष्ट्र में सम्मान होता है इस अवसर पर प्रदेश महासचिव प्रदीप ताम्रकार परविंदर सिह ,खेड़ा भारतीय देवी लोनिया गीता देवी सोचे ,गायत्री साहू, नेहा सोचे ,कृष्णा चौहान दिलीप खुटे,चंद्रशेखर  धुरी, विनोद सोनी राजेंद्र  सिंगरौल, शिव सोनी ,विक्रम सोनी, बलराम गुप्ता ,बाबूलाल यादव सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …