छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
रायपुर:-छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने के फैसले के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सामाजिक न्याय रत्न सम्मान दिया गया. यह सम्मान उन्हें पूर्व राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने दिया सामाजिक न्याय के प्रणेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की जयंती के मौके पर रविवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में वह कार्यक्रम आयोजित किया गया, सम्मानित होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों से जिन्होंने संविधान सम्मत अधिकारों की रक्षा के लिए अपना खून पसीना बहाया है अब दुख जा दिन बीत गए हैं, 25 अगस्त सामाजिक न्याय के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, मंडल आयोग की रिपोर्ट के रचयिता बी पी मंडल की आज जयंती है समिति ने सम्मान करने का फैसला किया है, तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है ,और मेरे लिए भावुक कर देने वाला है कार्यक्रम का आयोजन संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने किया कार्यक्रम में राज्य सभा सदस्य और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया संविधान बचाओ संघर्ष समिति के अनिल जय हिंद मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल भी मौजूद थे