कलियुगी पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

कोरबा:- कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को 3 साल से हवस का शिकार बनाता रहा. इस दौरान पीड़िता को भारी यातनाएं भी दी. वह लो लाज के भय से चुप्पी साधे बैठी रही .आखिरकार पुलिस को सूचना दी पुलिस जुर्म दर्ज कर घर पहुंचती इससे पहले आरोपी अपनी दूसरी पत्नी के साथ फरार हो  गया. उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है मामला करतला थाना क्षेत्र की है दरअसल वनांचल क्षेत्र में रहने वाले युवक के पहली पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो गई उसने थोड़ी ही दिनों बाद एक अन्य युवती से दूसरी शादी रचा ली. पहली पत्नी की पुत्री भी रह रही थी अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला इसके बाद वह लगातार करतूत को अंजाम देता रहा इस दौरान उसने घटना का जिक्र किसी से करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए प्रताड़ित भी करता रहा .अपने पिता के करतूतों  से परेशान लोक लाज के भय से चुप्पी साधे बैठी रही. आखिरकार वह पिता की यातनाएं बर्दाश्त नहीं कर सकी. शुक्रवार की देर शाम तक जा पहुंची उसने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस के आला अफसरों के  ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 506 व पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर लिया पुलिस जब आरोपी की तलाश में घर पहुंची तो आरोपी दूसरी पत्नी के साथ फरार हो चुका था

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Step 2: determining your aims and desires

🔊 Listen to this Step 2: determining your aims and desires If you want to …