Breaking News

फीता काटने से काम नही चलेगा बेहतर काम करना होगा: मेडिकल कॉलेज के अनेक सुविधाओ के लोकार्पण पर कहा:– स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

अम्बिकापुर:-कम से कम पैसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना है हमारी प्राथमिकता और यही यूनिवर्सल स्वास्थ्य योजना हमारी प्राथमिकता सभी जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन के साथ एम आर आई मशीन की सुविधा दिलाना है. सरकार के 9 महीने हो चुके हैं हमें सिर्फ 5 साल के लिए मौका मिला है. अब हम बहाना नहीं बना सकते हमें जो भी उपलब्ध सुविधाएं हैं उसे मैं बेहतर काम कर लोगों की उम्मीद पूरी करना है प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएससी देव ने आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल से संबंध रघुनाथ जिला चिकित्सालय में एसईसीएल बिश्रामपुर केसीआर मद के 5 करोड़ की लागत से स्थापित 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन रेडियो डायग्नोसिस कक्षा डायलिसिस का लोकार्पण करते हुए कहीं.

एम आर आई मशीन सेड भी मिलेगा
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम नगर विधायक खेल शाय सिंह को मांग पर जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही एम आर आई मशीन स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय के महिला कक्षा में ओटी कांप्लेक्स तक के लिए शेड निर्माण हेतु निर्माण हेतु श्री टीएससी देव ने ₹500000 विधायक मस्से स्वीकृत कर लोक निर्माण विभाग को तत्काल कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया .उन्होंने कहा कि एसईसीएल इसके लिए सीएसआर मत से राशि उपलब्ध कराएगी अधिकारियों और प्रशासन से उन्होंने कहा कि हम जो भी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं फिर से क्रियान्वित कर लोकहित में बेहतर काम करना होगा ज्ञात हो कि  पांच करोड़ की लागत से सीटी स्कैन के अलावा डीएमएफ मस्से 90.65 लाख का ओटी कांप्लेक्स 25.10 लाख का रेडियोडायग्नोसिस भवन एवं विधायक मस्से 4.30 लाख. के सहयोग की स्थापित की गयी।

मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर शीघ्र

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ एस एस आदिले ने कहा कि हम सुविधाओं को बेहतर करने में लगे हुए हैं उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है इसे शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा उन्होंने बताया कि सरगुजा में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी है उनकी जान बचाने में सहायक होगा


शिकायतें को आलोचना ना समझे

स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएससी देव ने मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय प्रबंधन को इशारों ही इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा कि सुविधाओं के साथ उसका रखरखाव भी प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है मेडिकल कॉलेज के एक ओटी कक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा का सिर फीता काटने के बाद सुविधाओं की कमी का बहाना बनाकर काम अब नहीं चलेगा समय कम है जो भी काम शुरू किया गया है उसे पूरा करना होगा श्री देव ने मेडिकल कालेज की बदहाली की जिक्र करते हुए आह्वान किया कि आमजन वजन फिर भी हमें अस्पताल और प्रबंधन की खामियां बताएं हमें इसे सुधार का अवसर मिलेगा.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कलेक्टर ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने पर जताया आभार

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट कलेक्टर ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव …