श्रीराम जयघोष से गुंज उठा शहर,केसरिया ध्वज के साथ तखतपुर में पहली बार मातृशक्ति द्वारा बाइक रैली का भव्य आयोजन……

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366….

श्रीराम जयघोष से गुंज उठा शहर,केसरिया ध्वज के साथ तखतपुर में पहली बार मातृशक्ति द्वारा बाइक रैली का भव्य आयोजन……

तखतपुर- श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के लिए पिछले कई दिनों से रामभक्तो के द्वारा शहर में कई आयोजन किये जा रहे है।जिसमे युवक युवतियों के साथ,मातृशक्ति भी अपनी सहभागिता में किसी से कम नही।तखतपुर शहर में मातृशक्ति शक्ति स्वरूपा बहनों की भव्य व ऐतिहासिक बाइक रैली का आयोजन

इसका अद्वितीय उदाहरण है।शहर में स्थित सांस्कृतिक भवन से मातृशक्ति बाइक रैली का शुभारम्भ हुवा।यह रैली केसरिया ध्वज के तले,राममय वातावरण में केसरिया पगड़ी व भगवा परिधान पहने तथा हाथो में केसरिया ध्वज लहराते हुए,बाइक में सवार,शक्ति स्वरूपा बहने,जय श्री राम,जयघोष के साथ,ब्लॉक कालोनी,प्रताप चौक,पुराना बस स्टैंड,नया बस स्टैंड मुख्य मार्ग,में प्रवेश किया।यहाँ रैली का प्रवेश होते ही रामभक्तो में जोश और बढ़ गया।स्वागत में खड़े व्यापारी संगठनों द्वारा मातृशक्ति के स्वागत में फूल बिछा दिए।इस दौरान शहर की सड़कें फूलो से पट गयी,तो वही संपूर्ण शहर केसरिया रंग में रंगा नजर आया।जय श्री राम,जय घोष से,वातवरण राममय हो गया।होलिका चौक में रैली का,आकर्षक रंगोली बना कर स्वागत सत्कार किया गया,मोहल्लेवासी द्वारा मातृशक्ति रैली के ऊपर फूलो की वर्षा करके आत्मविभोर हो गए।।जगह-जगह रैली का भव्य स्वागत किया गया।रैली प्रमुख चौक चौराहों में भ्रमण करते हुए,पुनः सांस्कृतिक भवन में पहुँची।जहाँ रैली का समापन किया गया।इस दौरान पूरा शहर केसरिया रंग से सराबोर हो गया।श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शहर सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में जोश भर गया।इस ऐतिहासिक भव्य रैली में भारी संख्या में रामभक्त सहित सम्मानित जनप्रतिनिधि शामिल रहे।रैली से लोगों में भक्ति,समर्पण,उत्साह का अदभुत संगम देखने को मिला।श्रीराम मंदिर के लिए चल रहे आयोजन से एक नई उमंग पैदा कर दी।नगरवासी द्वारा,आयोजक समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनदर्शन: कलेक्टर आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू, संवेदनशील मामलों का मौके पर हुआ निराकरण

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जनदर्शन: कलेक्टर आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू, संवेदनशील …