छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
गाली गलौज के विवाद पर हत्या जैसे गुनाह कर डाला बडे भाई,,मार डाला छोटे भाई को,,,
कोटा:– पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार मृतक का भूरा कश्यप निवासी बैलेट पारा ने अमगोगन चौकी में रिपोट दर्ज कराया ,उसके बड़े पुत्र अमर सिंह उर्फ़ दरोगा ने दिनाँक 1/5/2021 के रात्रि करीबन 8 बजे,, अपने छोटे भाई सोनू कश्यप,,गली दिये हो कहकर विवाद करने लगा,, आक्रोश में आकर हाथ मे रखें डंडा से सोनू के सिर पर वार कर दिया ,,चोट इतना प प्रभावी था कि तड़के 5 बजे सोनू कश्यप ने दम तोड़ दिया, स्थिति देख आरोपी मौके से फरार हो गया था,जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़कर थानां लाया गया,आरोपी को घटना में प्रयुक्त डंडा सहित गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत कार्यवाई किया गया,,