सब्जी बेच रहे 8 थोक ब्यापारियों व एक किराना व्यवसायी पर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

सब्जी मंडी तिफरा में सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही*नियमों की अनदेखी कर व्यापार कर रहे थे थोक सब्जी व्यापारी

सिर्फ गोदाम से माल लोडिंग अनलोडिंग करना था दुकान के सामने भीड़ लगाकर असुरक्षित तरीके से सब्जी बेच रहे थे व्यापारीकुल 08 बड़े थोक व्यापारियों तथा एक किराना व्यवसायी पर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया

सब्जी मंडी अध्यक्ष ने पुलिस को आश्वासन दिया कि पुनः नियमों की अनदेखी नहीं की जाएगी

बिलासपुर:-पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  प्रशांत अग्रवाल सर के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार सक्रिय हो कर कार्यवाही कर रही है । इसी कड़ी में  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को धारा 144 का पालन कराने तथा सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का निर्देश दिया गया था साथ ही सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया था कि जिन स्थानों पर बड़े पैमाने पर व्यापार होती है तथा अधिक भीड़ लगने की संभावना रहती है उन जगहों को चिन्हित कर यहां पर जो व्यक्ति नियमों की अनदेखी कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करें । इसी निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री निमेष बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह के द्वारा थाने स्तर पर टीम गठित कर थोक सब्जी मंडी तिफरा में दबिश दिया गया जहां पर व्यापारियों के द्वारा ना तो धारा 144 का पालन किया जा रहा था न ही कोरोना काल में शासन द्वारा समय समय पर निर्धारित व्यापार सम्बन्धी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा था। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी खुला उल्लंघ किया जा रहा था इस प्रकार नियमों की अनदेखी करने तथा अनावश्यक रूप से भीड़ लगाने पर संक्रमण फैलने की पर्याप्त संभावनाएं थी संक्रमण का प्रसार ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए सिरगिट्टी पुलिस के द्वारा *थोक सब्जी के कुल 8 व्यापारियों पर महामारी अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के धाराओं के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया* एक साथ 8 व्यापारियों पर कार्रवाई होने से व्यापारी संघ  के अध्यक्ष ने थाना प्रभारी सिरगिट्टी को आश्वासन दिया कि पुनः सब्जी मंडी में शासन के गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं किया जाएगा साथ ही धारा 144 के परिपालन में पुलिस को पर्याप्त सहयोग किया जाएगा और मंडी में भीड़ लगाकर कोई भी व्यापार नहीं किया जाएगा साथ ही व्यापार के दौरान कोरोना का प्रसार ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए व्यापार किया जाएगा। इसी तरह *यदुनन्दन नगर में किराना व्यवसायी द्वारा भी दुकान खोल कर भीड़ लगाकर सामान की बिक्री की जा रही थी जिसके विरुद्ध भी प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर गिरफ्तार किया गया

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी से गिट्टी फैजुल शाह प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप देवमुन पुहुप  आरक्षक मिथिलेश सोनी सत्येंद्र सिंह,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …