लॉक डाउन पर भी दूसरे जिले से आकर शराब खपाने के चक्कर मे घूम रहे शराब कोचियों को तख़तपुर पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा,,

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

तखतपुर- तख़तपुर पुलिस इन दिनों अपराधियो  को पकड़ने  के लिए कोई भी अवसर नही छोड रहे है, लॉक डाउन के इस दौर पर तख़तपुर पुलिस,, अपने उच्च  अधिकारियोब के निर्देशन पर नगर  पर लॉक डाउन  के गाइड लाइन को पालन कराने हो या अन्य कोई अपराध हो उसे तत्काल  निराकरण कर एक मिसाल पेश कर रहे है,,इसी क्रम  में तख़तपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिलीं की कोई अज्ञात  ब्यक्ति  बेलपान रोड़ में हाथ भट्ठी का कच्ची शराब मोटर साइकिल से शराब लेकर आने वाला है

सूचना पाकर ततपरता पूर्वक पुलिस टीम बेलपान रोड पंहुचे, जहा सोनबंधा के ओर से बेलपान   की ओर आते तीन ब्यक्ति बाइक में सवार होकर आ रहे थे,उन्हें रोके जाने पर,पुलिस को देखकर  भागने लगे,पुलिस ने  दौड़ाकर पकड़े जो आरोपी मोटर साइकिल चालक देवेंद्र उर्फ पप्पू पिता कुँवर सिंह पारधी वार्ड नं,07 चुचरुरंगपुर  थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार के पीछे बैठे नरेंद्र शिकारी पिता  सुखिलाल पारधी मारो थानां नांदघाट  जिला बेमेतरा के पास से काले रंग में 12 पैकेट एक एक बालक लीटर महुआ  महुआ शराब  रखा था उसके पीछे बैठे नरेंद्र शिकारी पिता समारू सा राजकापा थाना तख़तपुर बिलासपुर के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक के  झोला में  07 पैकेट एक एक बल्क लीटर महुआ शराब रखे मिला जिसे जप्ती कर धारा,59,34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही  कर जेल भेजा गया,,

उक्त कार्यवाही में टीआई मोहन भारद्वाज,संतोष यादव,विनोद शास्त्री  व टीम की विशेष भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …