सकरी पुलिस ने नाबालिक बच्चे को ढूंढ, किया परिजन के हवाले…

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9690167266

सकरी पुलिस ने नाबालिक बच्चे को ढूंढ, किया परिजन के हवाले…

बिलासपुर- बिलासपुर जिले की सकरी पुलिस ने एक नाबालिक बच्चे के गुम होने की सूचना मिली थी।पुलिस ने तत्काल तलाश करनी शुरू कर दी।पुलिस द्वारा बच्चे को ढूंढ कर परिजन के हवाले कर दिया गया।बच्चे के सुरक्षित मिलने के बाद परिजन राहत की सांस ले रहे है।सकरी पुलिस के इस काम की पूरे जिले में लोग सराहना कर रहे है।थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक को सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर सकरी क्षेत्र का रहने वाला एक लड़का जो ट्रेन से जांजगीर-चांपा जा रहा था,ट्रेन में आंख लगने से नाबालिग लडका कलकत्ता गलती से पहुंच गया जो स्थानीय नागरिकों के द्वारा थाना प्रभारी सकरी से संपर्क कर नाबालिग लड़के के संबंध में जानकारी प्रदाय करने पर थाना प्रभारी सकरी,सागरपाठक द्वारा उत्त बालक के संबंध में क्षेत्र में पतासाजी कर उसके घर को ढूंढकर तथा उक्त नाबालिक के पिता सुखनंदन बंजारे पिता कांता बंजारे उम्र 45 वर्ष साकिन सकरी आवास पारा सकरी जिला बिलासपुर को उसके पुत्र के कलकला में होने की सूचना देकर उक्त नाबालिग बालक को वापस कलक्ला से लाने के लिये स्थानीय लोगों कीमदद से उसका टिकट का पैसा देकर टिकट बुक कर नाबालिग बालक को सकुशल थानावापस लाया गया है तथा उसके परिजनों के सुपुर्दनामें पर दिया गया है ।

समाचार,विज्ञापन,इंटरब्यू हेतु संपर्क करे,,

आइएसबी 24 न्यूज़ छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 8389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …