छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट,(7389105897)
विश्वव्यापी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पथरिया नगर में कोविड-19 टीकाकरण में सबसे ज्यादा उत्साह 18 वर्ष से ऊपर वालो में दिखाई दे रहा है
पथरिया! पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है!इसमें युवाओं की भागीदारी ज्यादा देखते हुए वैक्सीनेशन जोरो पर है,अंत्योदय के साथ साथ बीपीएल व एपीएल वर्ग के लोगो की लंबी लाइन वैक्सीनेशन सेंटर्स में लग रही है, पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ ने बताया कि नगर में एक टीकाकरण केंद्र को बढ़ाकर तीन किया गया है जिससे नगरवासी सरलता से टीकाकरण करा सके, शासकीय कर्मचारियों के लिए विकासखण्ड के चंदखुरी व पथरिया के जनपद पंचायत मीटिंग हाल गोल भवन में अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है!
यही पर कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टिका लगाया जा रहा है, टीकाकरण केंद्र में समुचित व्यवस्थाओं के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्वास्थ्य मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यहाँ अपनी भागीदारी निभा रहे है!
युवाओ में दिख रहा उत्साह-
वर्तमान समय मे कोविड से बचाव के लिए सबसे कारगर वैक्सीन है जिसको लगवाने पथरिया नगर के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है, ,नगर के युवा नेता अभिषेक यादव ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि इस घातक महामारी से बचाव हेतु टिका अवश्य लगवाए और आम जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि युवाओं की भूमिका इसमें अहम हो जाती है और हमको खुद टिका लगवाकर अपने आस-पास में रह रहे युवाओं का ध्यान करना होगा कि उन्हें भी लग पाए
नगर पंचायत पथरिया के विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव ने भी 18 प्लस कोविदशील्ड का पहला डोज़ लगवाया और जागरूक करते हुए कहा कि बिना कोई अफवाहों को ध्यान दिए वैक्सीन जरूर लगवाए एवं दुसरो को भी प्रेरित करे, याद रखे वर्तमान समय में वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है, वैक्सीन पूरी तरीके से सुरक्षित व प्रभावी है और उन्होंने भारतीय वैज्ञानिकों का धन्यवाद भी किया,नगर के ही डॉक्टर अनिल सिंह ठाकुर की पुत्री 18 वर्षीय कुमारी रिया सिंह ने कहा कि वेक्सीन लगवाने से किसी प्रकार की परेशानी नही है आप भी सब जरूर लगवाएयु वा नेता सोनू यादव ने भी लोगों से कहा की टीकाकरण में सभी सहभागी बने और वो इस महामारी से बचे रहे,रोहन साहू,सूरज वैष्णव, साल,लक्की यादव,अंचल देवांगन,सोनू यादव,महेंद्र गुप्ता, गौतम डड़सेना,गनपत निर्मलकर व अन्यो ने वैक्सीन लगवा कर दुसरो को प्रेरित किया