राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366
चकरभाठा पुलिस ने गांजा तस्कर पकड़ा,मादक पदार्थ किया जप्त,किया गया कार्यवाही।
तखतपुर- चकरभाठा पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने बताया कि पुलिस को खबर मिली कि कुछ अज्ञात लोग अवैध रूप से मादक पदार्थ रखकर बिक्री हेतु मस्तुरी की ओर से मोटर सायकल में ग्राम कुवा के गौठान में आने वाले है।सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चकरभाठा निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर ग्राम कुवा के बाहर नगाराडीह रोड में स्थित गौठान में जाकर घेराबंदी किया गया।जहाँ दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटर सायकल में खड़े मिले,जो पुलिस को देख कर भागने लगे।जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्त में आये व्यक्ति का नाम विकास पाटले पिता अमृतलाल पाटले उम्र 20 वर्ष दलदली निवासी व दूसरे व्यक्ति का नाम हरप्रसाद पिता तीजराम उम्र 55 वर्ष नगाराडीह का होना बताया।जिसमे पास एक प्लास्टिक के थैले में 2.800 किलोग्राम गांजा,मोटर सायकिल क्रमांक CG10AS1309,बिक्री रकम 9000 एवम एक मोबाइल जप्त कर एडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुखनंदन पटेल,एच आर वर्मा,नजीर हुसैन,धीरेंद्र टंडन,हरवेंद्र खुटे, दुर्गेश यादव उपस्थित रहे।
समाचार विज्ञापन इंटरव्यू हेतु संपर्क करे
आइएसबी 24न्यूज़ छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
ISB24NEWS Online News Portal

