नो प्लास्टिक- नो पॉलीथिन जागरूकता हेतु स्कूल में मनाया गया सपथ ग्रहण समारोह,,

“नो प्लास्टिक -नो पॉलीथिन”जागरूकता हेतु स्कूल में मनाया गया शपथ ग्रहण समारोह।

रायपुर:प्लास्टिक बैग एवं प्लास्टिक के अन्य उत्पाद,पृथ्वी को बंजर करने,पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले कारणों में मुख्य वज़ह है, एक प्रकार का प्रदूषण है जो पर्यावरण को हानि पंहुचा रहा है।जिससे यह पृथ्वी के लिए भी गंभीर संकट बन गया है।इसलिए प्रदूषण कम करने के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद और उस पर प्रतिबन्ध लगना जरुरी है।प्लास्टिक बैगों के कारण भूमि, वायु, जल, प्रदूषण उत्पन्न होता है।इसी कारण से प्लास्टिक प्रतिबंधित होना चाहिए-ये कथन रॉयल कार्वेण्ट हाईस्कूल की संचालिका श्रीमती दीपिका मुकेश सोनी के द्वारा स्कूल में आयोजित “नो प्लास्टिक नो पॉलीथिन” पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कही गयी।

गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से केंद्र सरकार ने पुरे देश में प्लास्टिक के कैरी बैग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की तैयारी में है।राजधानी में भी इसका असर देखने को मिला।शहर में स्कूल संचालिका द्वारा बच्चों और नागरिको में जागरूकता जागृत करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया इसी तारतम्य में आज मंगलवार को सुबह 9 बजे रॉयल कार्वेण्ट हाईस्कूल दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुर में समस्त विद्यार्थियो एवं शिक्षको की उपस्थिति में रॉयल कार्वेण्ट हाई स्कूल की संचालिका श्रीमती दीपिका मुकेश सोनी के द्वारा-“नो प्लास्टिक-नो पॉलीथिन”पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं प्लास्टिक के नुकसान के बारे में बताया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्कूल परिवार सहित दीनदयाल उपाध्याय नगर के वरिष्ठजन,स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के पदाधिकारी गण,एकता हेल्थ एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के सम्माननीय जन उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …