लाॅकडाउन का एसईसीएल ने उठाया फायदा:दीपका विस्तार परियाेजना के आड़े आ रहे मंदिर को हटाया, विरोध करने वालों को भनक भी नहीं लगी

छःग ब्यूरो चीफ पी  बेनेट 7389105897

लाॅकडाउन का एसईसीएल ने उठाया फायदा:दीपका विस्तार परियाेजना के आड़े आ रहे मंदिर को हटाया, विरोध करने वालों को भनक भी नहीं लगी

कोरबा:-एसईसीएल दीपका खदान के विस्तार के लिए मलगांव स्थित शिव मंदिर का हटाना प्रबंधन के लिए लंबे समय से चुनाैती बना हुआ था, लेकिन साेमवार काे एसईसीएल की दीपका विस्तार परियाेजना को आगे बढ़ाने के  मंदिर काे हटा दिया गया। मंदिर खदान के अधिग्रहित क्षेत्र में ही था। ऐसे में काेयला उत्पादन में अड़चन आ रही थी।प्रबंधन का कहना है कि प्रशासन ने आपसी समन्वय बनाकर हल निकाला है, अब काेयला उत्पादन में गति आएगी।लंबे समय से ग्रामीण मंदिर को तोड़ने के खिलाफ थे, पहले भी प्रबंधन कोशिश कर चुका था , लेकिन लोगों के विरोध से secl प्रबंधन की कोसिस नाकाम हो रही दीपका थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर ने कहा कि प्रशासन ने मंदिर को हटाने बल की मांग की थी। प्रशासनिक अमला व प्रबंधन के अधिकारी सुरक्षा अमले के साथ माैके पर पहुंचे और मंदिर काे ताेड़ दिया। मंदिर हटाने काे लेकर अब तक जाे लाेग विराेध करते आ रहे थे, उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि प्रशासनिक अमला व प्रबंधन लाॅकडाउन के बीच इस तरह की कार्रवाई करेंगे। उनकाे इसकी भनक तक नहीं लगी।

मंदिर की मूर्तियां अष्टभुजी शिव मंदिर में कराई गईं स्थापित

मलगांव स्थित शिव मंदिर लोगों के आस्था का प्रतीक था। ग्रामीण कई दशक से पूजा-पाठ करते आ रहे थे। शिव मंदिर के हट जाने के बाद यहां पर जो मूर्तियां विराजित थी। उनकाें विधिवत ढंग से प्रगति नगर दीपका स्थित अष्टभुजी शिव मंदिर में स्थापित किया गया है। पं. बृजेन्द्र तिवारी ने पूजा पाठ की।

धारा 144 हटते ही आत्मदाह की चेतावनी काे पूरा करुंगा: श्यामू

मलगांव में शिव मंदिर के हटने से नाराज ग्रामीण श्यामू जायसवाल ने कहा धारा 144 हटते ही फिर इसी स्थान पर आंदोलन कर आत्मदाह की चेतावनी को पूरा करुंगा। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक खदान को आगे बढ़ने नहीं देंगे। आगे कहा कि प्रशासन ने जबरदस्ती बलपूर्वक फोर्स लाकर पुराने मंदिर को तोड़ दिया, इसका विराेध किया जाएगाएसईसीएल दीपका क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक रंजन प्रसाद साह ने कहा मलगांव में जो कदम उठाया है, उसे लेकर पहले सर्वमान्य स्थिति कायम की गई। एसईसीएल प्रबंधन, प्रशासन और ग्रामीणों के बीच समन्वय बनाया। इसके बाद मंदिर हटाया। मंदिर के भगवान को अष्टभुजी मंदिर में स्थापित करा दिया है। मंदिर के कारण कोल उत्खनन बाधित हो रहा था।

श्यामू और उसकी पत्नी काे पुलिस ने थाने में बैठाया

​​​​​​​मलगांव में जिस शिव मंदिर काे ताेड़ा, वह मंदिर 60 वर्ष से ज्यादा पुराना था। वह श्यामू जायसवाल का पैतृक मंदिर था। जब मंदिर हटा रहे थे, इस बीच श्यामू और उसकी पत्नी काे पुलिस ने दीपका थाने में बैठाए रखा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …