डीएड व बीएड संघ द्वारा दिया गया,खुज्जी विधायक को विज्ञप्ति…..सत्यापित हुए अभियार्थीयो की जल्द करे नियुक्ति.

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

डीएड व बीएड संघ द्वारा दिया गया,खुज्जी विधायक को विज्ञप्ति…..सत्यापित हुए अभियार्थीयो की जल्द करे नियुक्ति.

राजनांदगांव- आज खुज्जी  विधायक  श्रीमती छन्नी साहू को  अभियर्थी रुख़मीन मंडावी और अन्य साथी के द्वारा सत्यापन हुए अभियार्थीयो के नियुक्ति से सम्बंधित डी एड, बी एड संघ का लेटर दिया गया।

जिसमे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती 2019 का एक पात्र अभ्यर्थी द्वारा विज्ञप्ति के  माध्यम से कुछ बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण किया गया।

1. छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिनांक 09.03.2019 को “14580” शिक्षकों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें व्याख्याता के 3177 पद, शिक्षक (हिन्दी माध्यम, अंग्रेजी माध्यम) के 5897 पद और सहायक शिक्षक (हिन्दी माध्यम विज्ञान, प्रयोगशाला और अंग्रेजी माध्यम) के 5506 पद शामिल थे जिसके लिए जुलाई-अगस्त 2019 को परीक्षा आयोजित की गई थी तथा नवंबर 2019 तक सभी वर्गों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए थे

2. जिसमें व्याख्याता के कुछ पदों को छोड़ कर बाकी पदों पर नियुक्ति सरकार द्वारा मार्च 2021 में की गई है तथा शेष शिक्षक व सहायक शिक्षक में चयनित अभ्यर्थी आज मई 2021 तक 2 वर्ष 2 माह गुजर जाने के बाद भी पदस्थापना से वंचित हैं।

3. शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के अभ्यर्थियों को पहली दस्तावेज सत्यापन रद्द कर दूसरी दस्तावेज सत्यापन उपरांत प्रदान किए गए पात्रता-पत्र में यह उल्लेख किया गया कि “वर्तमान में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शालाएँ बंद है, शाला खुलने पर पद रिक्तता के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा”

4. एक तरफ हमारी नियुक्ति रोक दी गयी ये कह कर कि स्कूल बंद हैं तो दूसरी तरफ संविदा भर्ती के आदेश जारी किए गए हैं, स्कूल बंद होने का हवाला देकर हमें बेरोजगारी दी जा रही है जबकि स्कूल के सभी कार्य ऑनलाइन मोड में जारी हैं जैसे कि पढई तुंहर द्वार और पढ़ई तुंहर द्वार 2.0 भी इस सत्र लायी जा रही है. सरकार चाहे तो कई साल तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकती है।आखिर कब तक हमें बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा? हम पढई तुंहर द्वार का हिस्सा बन के राज्य के ग्रामीण और पिछड़े बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं, आपदा प्रबंधन के तहत हम कोरोना ड्यूटी करने को भी तैयार हैं. कृपया हमारी मनोदशा को समझते हुये, हमें नियुक्ति प्रदान करने मे सहायता करें। हमें आपसे बहुत उम्मीदें है।

5. समय समय पर हम सभी अभ्यर्थी द्वारा आपकी सरकार से नियुक्ति के संदर्भ मे बार बार अथक प्रयास किया गया, फिर भी आज हम नियुक्ति से वंचित है, जिससे हमे मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है।

अत: आदरणीय महोदय से सविनय निवेदन है  कि आप हमारी नियुक्ति के संदर्भ में आवश्यक संज्ञान लें, और हमें शिघ्रातिशीघ्र नियुक्ति प्रदान करें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …