छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
महिला से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी 5 घंटे में गिरफ्तार
मुंगेली:- जिला मुंगेली थानां लालपुर से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता रात्रि 9: 30 बजे , शौचालय के लिए कोठार में सैप्टिक गयी हुई थी,उसी वक्त ग्राम हरदीडीह निवासी आरोपी संजू पाटले पिता मंगलू पाटले 32 वर्ष ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर जबरजस्ती सेप्टिक टंकी में पटक कर बलात्कार कर दिया, उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्र उच्च अधिकारी एसपी पुलिस अशिक्षक अरविंद कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी लोरमी नवनीत कौर छाबड़ा को अवगत कराया ,पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देशन में लालपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा टीम गठित कर तत्काल आरोपी संजू पाटले को छिपा था वहाँ घेराबंदी कर घर दबोचा, आरोपी संजू पाटले के खिलाफ धारा 376,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा,चिंताराम बिंझवार, देवेश अग्निहोत्री,राजेन्द्र जांगड़े, गुलाब चंद्र रात्रे, श्याम डहरिया आनंद बंजारा की सक्रिय भूमिका रही