छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
पहले शादी करने का दिया झांसा फीर विश्वास में लेकर करता रहा शाररिक शोषण,, बालात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
बिलासपुर:-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने आप बीती सुनाई की मानिक लाल साहू पिता संतोष साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम दबो थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली जुलाई 2020 की पहली बार संबंध बनाया उसके बाद वह मेरे साथ बातची करना मिलना शुरू कर दिया हमेशा मेरी मर्जी नहीं होता था फिर भी संबंध बनाता उसमें हमेशा पुराना बस स्टॉप में मिलती वह 3 से 4 बार अपने किराए के रूम में मेरे साथ संबंध बनाया उसके बाद वह संबंध स्थापित करता रहा उसके पश्चात जब मैं उसकी शादी के बाद शुरू की तो उसका बर्ताव बदलने लगा और दिसंबर में मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया जिससे मैंने कारण जानने की कोशिश की तो उसने अपने घर वालों के बारे में बताएं कि वे उसका शादी कही और करना चाहते हैं इसके बाद मैंने कहा हम शादी करने वाले इस बात को और हमारे प्रेम संबंध को घर मे बताओ फिर गाली गलौज करना धमकी देना मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा जो करना है कर लो बोलने लगा मैंने कई बार समझाया है कि मैं उसके बिना नहीं रह सकती मगर वह अचानक बदलाव समझ नहीं आया उसका बर्ताव में कोई सुधार नहीं आया हमारे साथ संबंध बनाता रहा और शादी करने से इनकार करता रहा महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम गठित किया गया उप निरीक्षक मनोज पटेल के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त कारवाही में सुरेंद्र स्वर्णकार, मनोज पटेल,मीना ठाकुर,सूरज तिवारी, कुंवर साय पैकरा,अरविंद तिग्गा,महेंद्र सोनकर,चंद्रहास श्रीवास , जलेश्वर सिंह,संतोष ठाकुर,सुरेखा कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।