छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
तखतपुर। 31 मई को गडरिया समाज के द्वारा राजमाता अहिल्यादेवी की 296जयंती मनाया गया
तख़तपुर -तखतपुर के समीप ग्राम विजयपुर किला में राजमाता अहिल्यादेवी की मूर्ति स्थापित किया गया है।जिसमें बिलासपुर जिला गडरिया समाज के युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में माता अहिल्या की जयंती मनायी गई। कार्यक्रम की शुरुआत माता अहिल्या की पूजा अर्चना एवं पर माल्यार्पण कर किया गया । युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कोमल पाली ने बताया कि 31 मई का दिन हर साल महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस बार इनकी 296 वीं जयंती मनाई जा रही है. उनको हमेशा से एक बहादुर, आत्मनिष्ठ, निडर महिला के रूप में याद किया जाता है. ये अपने समय की सर्वश्रेष्ठ योद्धा रानियों में से एक थीं, जो अपनी प्रजा की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती थीं. इतना ही नहीं उनके शासन काल में मराठा मालवा साम्राज्य ने काफी ज्यादा नाम कमाया था. जनहित के लिए काम करने वाली महारानी ने कई हिंदू मंदिर का निर्माण भी करवाया था, जो आज भी पूजे जाते हैं। इस अवसर पर पूर्व सचिव बलराम पाल, वर्तमान कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाली, प्रदीप पाली, इतवारी पाली, संतोष पाली , होरिलाल पाली अनिल पाली, पिंटू पाली , राजाराम पाली सहित समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थिति थे।