सुने मकान से ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर चढ़े सरकण्डा पुलिस के हत्थ

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897

सुने मकान से  ताला तोड़कर चोरी  करने वाले चोर चढ़े सरकण्डा पुलिस के हत्थ

बिलासपुर:-सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी  मंगला  स्थित केनरा  बैंक में  वह अपने ड्यूटी पर गया था जब शाम को 5:30 बजे ड्यूटी कर घर वापस आया तो देखा उसे घर के बाहर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है अंदर जाकर देखा तो घर में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप हार्ड डिस्क का पेनड्राइव सोने की अंगूठी और नकदी  10-20 एवं 1 रु  के नोट कुल  1 लाख   रु कोई अज्ञात चोर  चोरी कर ले गया है, इसका अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया   आरोपी की तलाश  लगातार की जा रही थी. इस दौरान सूचना मिली कि बसंत बिहार चौक  दो अज्ञात ब्यक्ति चोरी का  लेपटॉप बेंचने के फिराक में   ग्राहक तलाश एएहि है । सूचना से   नगर पुलिस अधीक्षक  निमिषा पांडे को  अवगत कराकर  कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर मौके पर पहुंचे जो दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने  आरंभ में पुलिस को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम संदीप कुमार पटेल निवासी  तोरवा , पटेल पारा  गुड़ी  बताया तो था अपने 2 विधि से संघर्षरत  बालक  के साथ मिलकर गुलाम नगर में दिनांक 7/05/ 2021 को दिन में करीब 1:00 बजे लैपटॉप हार्ड डिस्क पेन ड्राइव सोने की अंगूठी  एवं नगदी रकम को चोरी करना तथा आपस में बटवारा करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे में से एक लैपटॉप नगदी रकम विधि संघर्षरत बाला का नकदी रकम पेनड्राइव कुल कीमत 70000 बरामद किया गया आरोपी  विधि से संघर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …