ग्राम पंचायत गिरधौना का मामला,प्रस्तावित तालाब के अंदर ही पूर्व सचिव का बन रहा आशियाना।शासकीय जमीनों पर बेजा कब्जा जारी।

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366

ग्राम पंचायत गिरधौना का मामला,प्रस्तावित तालाब के अंदर ही पूर्व सचिव का बन रहा आशियाना।शासकीय जमीनों पर बेजा कब्जा जारी।

बिलासपुर-बिलासपुर जिले के तहसील तखतपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिरधौना का अनोखा मामला सामने आया है।जिसमे शासकीय जमीन में प्रस्तावित तालाब अब अवैध बेजा कब्जा और भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गया है।तालाब के घेरे के अंदर ही ढंनढंन के पूर्व सचिव भगवंता सिंगरौल द्वारा अवैध तरीके से पक्का मकान बना लिया गया है।इसका जिम्मेदार प्रशासन है या जनप्रतिनिधि ये अभी भी यक्ष प्रश्न बना हुआ है।तालाब में बेजाकब्जा होने से पेयजल हेतु मवेशी और निस्तारी हेतु ग्रामवासी का बुराहाल है।

तालाब को पानी से लबालब करने तथा उनका स्वरूप सवारने के लिए जहाँ एक ओर सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही हैं।वही प्रशासन की लापरवाही के चलते कई जगह तालाब या तो सूखे पड़े है या उन पर लोगो ने कब्जा कर लिया है।जिसके चलते मवेशी पेयजल के लिए भटक रहे है,वही तालाब का अस्तित्व खतरे में है।

तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गिरधौना में लोगो की सुविधा के लिए पूर्व सरपंच द्वारा नया तालाब निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया था।जिसे वर्तमान सरपंच कुमारी सिंगरौल द्वारा अपने कार्यकाल में निर्माण कराया जा रहा है।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत लगभग 19 लाख 65 हजार रुपये की लागत से नया तालाब निर्माण करवाया जा रहा है।वही तालाब के घेरे के अंदर,एक किनारे पर ढ़नढ़न के पूर्व सचिव भगवंता सिंगरौल द्वारा अवैध रूप से एक पक्का मकान बनाया जा रहा है। सरपंच और सचिव तालाब से कब्जा हटवाने के नाम पर,तहसीलदार को ज्ञापन दे दिए है,बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिए है।

ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के बनने के बाद पानी भरवा दिया जाए तो ग्रामीणों को काफी राहत मिल जाएगी।ग्राम पंचायत का यह तालाब काफी बड़े क्षेत्रफल में बना हुआ है।लेकिन इसमें बेजाकब्जा,और उस पर कार्यवाही न होना,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो के ऊपर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। अगर इस तालाब से बेजा कब्जा हटा कर,पानी से लबालब भरवा दिया जाए तो शायद कई सालों तक लोगो को पानी के लिए जूझना नही पड़ेगा और गर्मी के मौसम में आसपास के इलाके का जलस्तर भी नीचे नही जाएगा।लेकिन ऐसा होगा इसमे ग्रामवासी संशय की स्थिति में है,लोगो का कहना है कि तालाब से अवैध कब्जाधारी पर कार्यवाही नही होने पर,लोगो का हौसला बढेगा और वो दिन दूर नही जब पूरा तालाब अवैध बेजा कब्जाधारियों के गिरफ्त में होगा।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों  द्वारा युक्त विषय पर दिया गया बयान,दोनो का बयान एक दूसरे के विपरीत।

जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु गुप्ता-

मुझे युक्त विषय की जानकारी नही है।जानकारी मिलने पर कार्यवाही किया जाएगा।

भूपेंद्र जोशीतहसीलदार-

शिकायत मिलने पर जांच उपरांत कार्यवाही किया जाएगा।

गिरधौना सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंगरौल

नया तालाब पूर्व सरपंच के कार्यकाल में प्रस्तावित था और मेरे कार्यकाल में निर्माण हो रहा है।जिसमे पूर्व सचिव भगवंता सिंगरौल द्वारा अवैध रूप से पक्का मकान निर्माण किया जा रहा है।तहसीलदार को लिखित शिकायत किया गया है।जिसकी पावती मेरे पास सुरक्षित है।

जानवीर खरखो,पटवारी गिरधौना-

एक महीना से ज्यादा हो गया,कार्यालय नही गया हूं,मुझे युक्त विषय की जानकारी नही है।15 तारीख को कार्यालय जाऊंगा,तो ही कुछ बता पाऊंगा।

शंकर सिंगरौल सचिव गिरधौना-

तालाब के बीच मे कोई आदमी बेजाकब्जा किया है।उसके संबंध में सरपंच,उपसरपंच द्वारा तहसीलदार को अवगत कराया गया।उसके बाद अधिकारी गाँव जांच में भी आये थे।उसके बाद कुछ नही हुवा।

चैनल सदा सच के साथ,,

आइएसबी 24 न्यूज़ पोर्टल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में  प्रसारित करने संपर्क करे छःग ब्यूरो चीफ  पी  बेनेट 7389105897

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …