राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366
सुने मकान में दिन में चोरी करने वाले दो नाबालिक बालक अभिरक्षा में,चोरीके 65000 रू बरामद
बिलासपुर– इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया फुलकुवर ध्रुव पति स्व.सीता राम निवासी गांधीनगर रतनपुर द्वारा 8 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 6 जून की सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर में ताला लगाकर पेंशन के विषय मे पता करने स्टेट बैंक रतनपुर गई थी। जहां से करीब 12 बजे घर लौटी तो अंदर जाने पर देखा किघर का ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे में रखे संदुक का भी ताला टूटा था जिसमें रखे नगदी 65000 रु और स्टेट बैंक का पासबुक कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया गया।विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो नाबालिक बालको से जो कि उसी मोहल्ले में रहते है,से विधिवत पूछताछ करने पर,अपन जुर्म स्वीकार किये।नाबालिक बालको के मेंमोरंडम के आधार पर नगदी रकम 65000 एवम पासबुक जप्त किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह, सउनि हेमंत सिंह, रामलालसोनवानी, कृष्णा मार्को सक्रिय रहे।
अपने आसपास के तमाम ख़बरे पोर्टेल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित करने संपर्क करे
आइएसबी 24 न्यूज़ छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897