विहिप बजरंग दल के तत्वावधान में निकली अनोखी हवन यात्रा

राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो चीफ-9691067366

विहिप बजरंग दल के तत्वावधान में निकली अनोखी हवन यात्रा

बिलासपुर– विगत दो साल से विश्व में वायरस से महामारी का कहर व्याप्त है।कोविड19 अर्थात कोरोना वायरस वातावरण को दूषित कर लोगों को संक्रमित करने में लगा हुआ है।इसी संक्रमण के बीच अशुद्ध वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से अनोखी पहल करते हुए हवन यात्रा निकाली गई।एवं सभी प्राणियों की शुद्धि समेत सबके स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना की गई।चूंकि वटसावित्री पूजन एवं शनि देव महाराज का प्राकट्योत्सव इस वर्ष 10 जून को पूरे देश में मनाया गया।अतः इसी विशेष अवसर को ध्यान में रखते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया था।

हिंदू धर्म ग्रंथों में यज्ञ और हवन की अग्नि को ईश्वर का मुख माना गया है।इसमें जो कुछ आहुति यानी कि खिलाया जाता है। वास्तव में ब्रह्मभोज है।धर्म ग्रंथों में मनोकामना पूरा करने के लिए या बुरी घटना टालने के लिए यज्ञ और हवन किया जाता है।राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान (NBR) संस्थान द्वारा किए गए एक शोध में पता चला है कि यज्ञ और हवन के दौरान उठने वाले धुएं से वायु में मौजूद हानिकारक जीवाणु 94 प्रतिशत तक नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इसके धुएं से वातावरण शुद्ध होता है और इससे बीमारी फैलने की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है।

हवन और यज्ञ का धुआं वातावरण में 30 दिन तक बना रहता है और इस समय में जहरीले कीटाणु नहीं पनप पाते।मनुष्य को दी जाने वाली दवाओं की तुलना में यज्ञ और हवन के धुआं काफी लाभकारक है।इसके घुएं से शरीर में पनप रहे रोग खत्म हो जाते हैं।हवन को सात्विक,धार्मिक एवं बिना किसी हानिकारक दुष्प्रभाव के पवित्रता एवं शुद्धिकरण हेतु उत्तम साधन माना गया है।

इन्ही सब धार्मिक प्रभावों एवं आम जनमानस की सर्व मंगल कामना करते हुए उपरोक्त विदित हवन यात्रा आयोजित की गई।सर्वप्रथम सुबह 5 बजे से सिरगिट्टी स्थित शिव मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। ततपश्चात उस हवन कुंड के धुएं को लेकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया गया एवं शारदा मंदिर में समापन किया गया।आयोजन पश्चात शीर्ष नेतृत्व द्वारा आयोजन में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं,दुर्गा वाहिनी की बहनों,प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एवं उनके भविष्य के सहयोग की अपेक्षा के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …